
Drinking water crisis in Nayagarhi block of Rewa,Drinking water crisis in Nayagarhi block of Rewa,Drinking water crisis in Nayagarhi block of Rewa
रीवा. रीवा के नईगढ़ी विकास खंड में मार्च के शुरूआती दिनों में पेयजल संकट गहरा गया है। नागरिकों में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। आलम यह है कि लोगों को पेयजल इकट्ठा करने के लिए कई किलोमीटर तक भटकना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि जल संरक्षण के नाम पर क्षेत्र के पहाड़ी इलाके से जुड़े लालगंज, शविराजपुर, शंकरपुर आदि क्षेत्रों में मध्यम स्तर के जलाशयों का निर्माण कराया गया। लेकिन विभागीय लापरवाही और संबंधित ठेकेदार की मनमानी के चलते बांध का निर्माण मानक के अनुरूप नहीं हुआ। नतीजा शंकरपुर बांध को छोड़ दिया जाए तो लालगंज और शविराजपुर मे निर्मित बांध में पानी रुकता ही नहीं।
दूसरी ओर नलजल योजना के तहत लगभग सभी पंचायतों में पेयजल के इंतजाम के लिए करोड़ों खर्च कर दिए गए पर योजना अब तक फाइलों में दबी है। उधर क्षेत्र मे नहर निर्माण का कार्य न होने और हर साल बदलते मौसम से घटती बारिश के चलते समय से पहले ही पूरे अंचल का जलस्तर 100 से 150 फिट नीचे तक चला जा रहा है। इस कारण नईगढ़ी कस्बा ही नहीं पूरे अंचल में पेयजल की समस्या पैदा हो गई है।
Published on:
09 Mar 2021 04:19 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
