17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्राह्मण बाहुल्य सीट पर दोनों दल ने खेला ब्राह्मण कार्ड, ये है भाजपा-कांग्रेस का प्लस और माइनस प्वाइंट

रीवा लोकसभा सीट: बघेलखंड की रीवा सीट का मुकाबला बड़ी ही दिलचस्प होने वाला है।

less than 1 minute read
Google source verification
Election 2019: janardan mishra and siddharth tiwari contest from Rewa

Election 2019: janardan mishra and siddharth tiwari contest from Rewa

रीवा। मध्यप्रदेश में ब्राह्मण बाहुल्य मानें जानें वाले बघेलखंड की रीवा सीट का मुकाबला बड़ी ही दिलचस्प होने वाला है। संसदीय क्षेत्र में अकेले 5 लाख से ज्यादा ब्राह्मण मतदाता है। इसलिए मुख्य दोनों दलों ने ब्राह्मण कार्ड खेला है। भाजपा जहां दूसरी बार सांसद जनार्दन मिश्रा पर भरोसा जताया है तो कांग्रेस ने सीट को अपने खाते में लाने के लिए सहानुभूति का दांव चला है। यही कारण है कि विंध्य के बड़े ब्राह्मण नेता रहे स्व. श्रीनिवास तिवारी के पौत्र तथा हाल ही में दिवंगत सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को टिकट दिया है।

1. भाजपा: जनार्दन मिश्रा
शिक्षा- एमए , एलएलबी
आयु-63 वर्ष
पिता का नाम-स्व. रामाधार मिश्रा
माता का नाम- स्व. कैलाशू देवी
पत्नी-विजय कुमारी मिश्रा
पुत्र- अंकुर मिश्रा, तथागत मिश्रा

प्लस प्वाइंट
- साधारण व्यक्तित्व, पूर्व मंत्री के चहेते

माइनस प्वाइंट
- विवादिन बयानबाजी, लोकसभा में निष्क्रियता

सोशल मीडिया
फेसबुक एकाउंट
ट्विटर एकाउंट पर सक्रिय

राजनीति में अनुभव
जयप्रकाश के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में 18 महीने जेल में रहे। इसके बाद जनता पार्टी, फिर जनता दल में युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री पद पर कार्य किया। इसके बाद बीजेपी ज्वाइन किया। जिलामंत्री, उपाध्यक्ष एवं 2009 में जिलाध्यक्ष का पद संभाला। इसके बाद 2014 में सांसद बने और पार्टी के लिए काम कर रहे हैं।

2. कांग्रेस: सिद्धार्थ तिवारी राज
शिक्षा- सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग, एमबीए भोपाल
प्रोफेशन- ओरिकल कंपनी में साफ्टवेयर इंजीनियर
आयु-35 वर्ष
पिता- पूर्व सांसद स्व. सुंदरलाल तिवारी
माता: रश्मि तिवारी
बहन: कनूप्रिया तिवारी

प्लस प्वाइंट
1. पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्रीनिवास के नाती
2. पिता के निधन पर सहानुभूति

माइनस प्वाइंट
1. पार्टी और संगठन में पकड़ नहीं
2. क्षेत्र से दूरी, अनुभव की कमी

सोशल मीडिया
फेसबुक पर सक्रिय
ट्वीटर एकाउंट

राजनीतिक में अनुभव
राजनीतिक घराने में जन्म होने से 14-15 साल की उम्र से ही राजनीति में सक्रिय रहे। 2009 के लोकसभा चुनाव में यूथ कांग्रेस से जुड़े। 2013 और 2018 के चुनाव में पिता सुंदरलाल तिवारी के प्रचार की कमान संभाली।