21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा

देवतालाब शिव मंदिर में हाइटेंशन लाइन गिरने से इस तरह मची भगदड़, 50 से ज्यादा घायल श्रद्धालु घायल; देखें ViDEO….

सावन सोमवार के दिन हुआ बड़ा हादसा: घंटेभर अफरातफरी का रहा माहौल, मंदिर में बल तैनात

Google source verification

रीवा। सावन के चौथे सोमवार देशभर के शिवालयों में भक्तों का तांता लगा था, वहीं, रीवा जिले के देवतालाब शिव मंदिर में भीषण हादसा हो गया है। मंदिर परिसर में हाईटेंशन लाइन का तार टूटकर गिर गया। इससे वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे में 50 से अधिक श्रद्धालु झुलस गए। मंदिर में मौजूद पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने के लिए कुछ कर पाते उससे पहले ही भगदड मच गई। करंट से बचे श्रद्धालु भगदड़ की चपेट में आ गए। इसमें करीब 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इनमें काफी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।

लौर थाना पुलिस ने बताया, देव तालाब मंदिर का विंध्य में ऐतिहासिक महत्व होने के कारण सोमवार को काफी भीड़ थी। सुबह 11.30 बजे पूजा पाठ करने आए श्रद्धालुओं पर शार्ट-सर्किट के कारण बिजली तार टूटकर गिर गया। इससे दो दर्जन से ज्यादा भक्त करंट की चपेट में आ गए, जबकि करीब 30 भक्त भगदड़ में घायल हो गए। घटना से पूरे मंदिर परिसर में अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही आसपास के थानों से भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। मंदिर में घायल अवस्था में पड़े श्रद्धालुओं को एम्बुलेंस सहित शासकीय व प्राइवेट वाहनों से तत्काल नईगढ़ी, मऊगंज, देवतालाब के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में लाया गया। जो लोग रीवा के थे वे अपनों को लेकर इलाज के लिए संजय गांधी अस्पताल आ गए। सभी घायलों का इलाज चिकित्सकों की देखरेख में चल रहा है। हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

बिजली कंपनी की लापरवाही से खतरे में पड़ गई थी जान

बिजली कंपनी की लापरवाही की वजह से मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की जान खतरे में पड़ गई थी। सावन माह में यहां लाखों श्रद्धालु भगवान की पूजा करने आते हैं। इसके बाद भी यहां पर बिजली के तारों को दुरुस्त नहीं किया गया था। स्थानीय लोगों की मानें तो तारों की मरम्मत नहीं करवाई गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई।


लाइट बंद कराकर कराई मरम्मत

मंदिर परिसर में शार्ट-सर्किट की वजह से टूटे बिजली के तार की बिजली कंपनी के जिम्मेदारों ने आनन फानन में मरम्मत कराई। कोई अन्य श्रद्धालु उसकी चपेट में न आए, इसके लिए तत्काल लाइट को बंद करा दिया गया था। अधिकारी जब तक तार दुरुस्त नहीं कर लिया गया, वहां डटे रहे।


अहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात

घटना के बाद कलेक्टर प्रतिभा पाल, एसपी विवेक सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने मंदिर परिसर में हुई घटना की जानकारी ली और संबंधित विभागों को आवश्यक इंतजाम दुरुस्त करने के निर्देश दिए। अहतियात के तौर पर मंदिर परिसर में पुलिस तैनात कर दिया गया है, ताकि मंदिर परिसर में व्यवस्था दुरुस्त रहे। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच पुन: मंदिर में श्रद्धालुओं का दर्शन शुरू करवाया गया।

भगदड़ के बाद अपनों को खोजते रहे लोग
घटना के बाद मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई थी। भगदड़ में कई लोग अपनों से बिछड़ गए थे। उनके सामान भी मंदिर में ही छूट गए थे। काफी संख्या में चश्मे, मोबाइल, बैग परिसर में मिले थे। घटना के बाद कई लोग मंदिर परिसर में अपनों को खोजते रहे और उनके सलामत मिलने के बाद राहत की सांस ली। जिन लोगों का भगदड़ में सामान छूट गया था उसको भी उन्हें वापस कराया गया।

ये श्रद्धालु चपेट में आए
हादसे में आधा सैकड़ा से अधिक लोग घायल हुए हैं। सर्वाधिक संख्या महिलाओं की है। घायलों में गुलाब कली साकेत निवासी मनगवां, सुमित्रा नामदेव टटिहरा, सविता नामदेव टटिहरा, कुसुम नामदेव चमडीहा, अर्चना पटेल निवासी कैलाशपुर, प्रेमवती तिवारी निवासी अमिलिया सीधी, मकसूदन पाल निवासी हनुमना, ममता कुशवाहा निवासी मनगवां, ललिता साहू निवासी रघुनाथगंज, श्याम कुशवाहा निवासी खटखरी, जमुनी साकेत निवासी सीधी, यशोदा साकेत निवासी रामपुर नैकिन सीधी, सुधा मिश्रा निवासी हनुमना, सचिता त्रिपाठी निवासी हनुमना, नीलम मिश्रा, दीना केवट निवासी शाहपुर, सविता सोंधिया निवासी लक्ष्मणपुर रीवा, पूनम सोंधिया निवासी लक्ष्मणपुर रीवा, कृष्ण कुमार सोंधिया निवासी लक्ष्मणपुर रीवा, मन्नू सोंधिया निवासी लक्ष्मणपुर रीवा, देवकली कोल निवासी अमिलिया सीधी, कलावती कोल निवासी अमिलिया सीधी, सरस्वती साकेत निवासी मऊगंज, निशा केवट निवासी देवरा, सुनैना शर्मा निवासी मिर्जापुर, बृजेश शर्मा निवासी मिर्जापुर, वीरेंद्र पटेल निवासी कैलाशपुर हनुमना, रामनाथ साकेत निवासी सीधी बड़हरा, अनुराधा साकेत निवासी भितरी सीधी, राज कुमार साकेत निवासी भितरी सीधी, अनुपम साकेत निवासी भितरी सीधी, कुसमी साहू निवासी झलवार सीधी, रामअवतार विश्वकर्मा निवासी सीधी, अर्चना मिश्रा निवासी मुदरिया, जगजीवन साकेत निवासी गोदरी मनगवां, सरोज साहू 38 वर्ष निवासी नईगढ़ी, इंद्रवती साकेत 50 वर्ष निवासी मनगवां, स्वाती साकेत 25 वर्ष निवासी मनगवां, अर्चना वर्मा निवासी छत्रपति नगर, गुंजन साहू निवासी मनगवां, रीति सेन निवासी नईगढ़ी, तीजू पटेल निवासी बर्रोहा, अयोध्या पटेल निवासी ढनगन, चंद्रभान पटेल निवासी बर्रोहा, आकाश पटेल निवासी ढनगन, संगम पटेल निवासी ढनगन, यशोमति सिंह निवासी छोटी सेमरिया, जज्ञयास सिंह निवासी छोटी सेमरिया, दुग्गू यादव निवासी सिरमौर, गुडिय़ा प्रजापति निवासी शिवराजपुर, राजकली प्रजापति निवासी शिवराजपुर, गुलाबसिया कुशवाहा निवासी सुकमी शामिल हैं।

सभी घायल खतरे से बाहर

देवतालाब शिव मंदिर में करंट फैलने की वजह से हादसा हुआ था। इसमें दर्शन करने आए श्रद्धालु घायल हो गए थे। सभी को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया गया। बिजली तार को तत्काल दुरुस्त कराकर स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया। सभी घायलों की हालत खतरे से बाहर है। पुलिस बल मंदिर परिसर में तैनात है।
विवेक सिंह, एसपी रीवा