
University students degrees
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय ने नामांकन की तिथि बढ़ा दी है। अब बिना बिलम्ब शुल्क के छात्र - छात्राएं ३० नवम्बर तक पंजीयन करा सकेंगे। सत्यापन संबंधित कॉलेज से 30 नवंबर तक कराना होगा। पहले यह तिथि 25 नवंबर थी। ज्यादातर छात्र - छात्राओं ने आवेदन नहीं कर पाया था जिसकी वजह से अंतिम तिथि को आगे बढ़ाना पड़ा।
विवि के अनुसार अभी तक नामांकन कराने वाले छात्र - छात्राओं की संख्या कम है। हालांकि विश्वविद्यालय के शैक्षणिक विभाग में अध्ययन कर रहे छात्र - छात्राओं के लिए तिथि नहीं बढ़ाई गई है। कॉलेजों के छात्रों को इसका लाभ मिलेगा।
एमपी ऑनलाइन में कराना है पंजीयन
सत्र २०१८ - १९ में स्नातक प्रथम वर्ष सेमेस्टर में अध्ययन कर रहे समस्त छात्र-छात्राओं को एमपी ऑनलाइन के माध्यम से विश्वविद्यालय में नामांकन के लिए पंजीयन करना है। एमपी ऑनलाइन में पंजीयन के बाद ही नामांकन क्रमांक विवि से जारी किया जाएगा। प्रवेशित छात्र निर्धारित नामांकन शुल्क ऑनलाइन ही जमा करेंगे। निर्धारित नामांकन शुल्क जमा होने के बाद महाविद्यालय में नामांकन फार्म का सत्यापन होगा।
स्नातकोत्तर छात्र भी कराएं पंजीयन
स्नातकोत्तर कक्षाओं में प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्रों को भी नामांकन कराना होगा। वे भी एमपी ऑनलाइन के माध्यम से नामांकन के लिए पंजीयन कराएंंगे। जिन छात्रों का विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक पाठ्यक्रम में ऑनलाइन, ऑफलाइन के माध्यम से नामांकन प्राप्त हुआ है उन्हें भी प्रवेशित पाठ्यक्रम (स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर) के लिए ऑनलाइन पंजीयन कराना होगा।
Published on:
27 Nov 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
