
entrance exam of sainik school rewa
रीवा. सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की गई। रीवा सहित प्रदेश के ग्वालियर, भोपाल, जबलुपर में भी परीक्षा का केन्द्र बनाया गया था। जहां बच्चों ने परीक्षा दी। परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 5535 बच्चों ने पंजीयन कराया था। जिसमें कक्षा छह के लिए 3655 स्टूडेंट्स थे जिसमें से 3188 शामिल हुए। 468 स्टूडेंट्स ने परीक्षा नहीं दी। वहीं कक्षा 9वीं के लिए कुल 1880 स्टूडेंट्स को परीक्षा में शामिल होना था। जिसमें से 1501 शामिल हुए। 380 ने परीक्षा नहीं दी।
कुल मिलाकर 5535 पंजीकृत बच्चों में से 4689 परीक्षा में शामिल हुए।
यहां बनाया गया था परीक्षा केन्द्र
सैनिक स्कूल रीवा, शासकीय उत्कृष्ट हायर सेकंडरी मार्तण्ड क्रमांक एक रीवा, मॉडल स्कूल सिविल लाइन रीवा, मॉडल हायर सेकंण्डरी स्कूल जबलपुर, गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल जबलपुर, कमला नेहरू गर्ल्स स्कूल भोपाल, राजा भोज हायर सेकंडरी स्कूल भोपाल, उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक एक ग्वालियर, गर्ल्स हायर सेकण्डरी स्कूल ग्वालियर, गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल एमएलबी ग्वालियर में परीक्षा केन्द्र बनाया गया था। इसी प्रकार कक्षा 9वीं के लिए सैनिक स्कूल रीवा, पीके स्कूल सिरमौर चौक रीवा, मॉडल स्कूल जबलपुर, कमला नेहरू स्कूल भोपाल एवं गर्ल्स स्कूल ग्वालियर को बनाया गया था। कक्षा नौ के लिए पांच केन्द्र एवं कक्षा छह के लिए 10 केन्द्र बनाए गए थे।
एक दिन पहले पहुंच चुके थे छात्र
परीक्षा में शामिल होने के लिए देश के कोने - कोने से बच्चों ने आवेदन किया था। ऐसे में वे एक दिन पहले ही शहर में पहुंच चुके थे। साथ ही आस - पास के जिलों एवं प्रदेश के भी बच्चे शनिवार को ही रीवा पहुंच चुके थे। सुबह 9 बजे वे अपने - अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुंच गए। परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई जो 12.30 तक चली।
95 सीटों के लिए परीक्षा
सैनिक स्कूल रीवा में 6वीं कक्षा के लिए 80 एवं 9वीं कक्षा के लिए 15 सीटों के लिए यह परीक्षा हुई। परीक्षा में शामिल 4689 छात्रों में से 95 का चयन होगा। सैनिक स्कूल में प्रवेश के लिए अभिभावक दूसरी,तीसरी कक्षा से ही तैयारी शुरू करा देते हैं। प्रवेश के लिए बच्चों को काफी पढ़ाई करनी होती है। प्रतिस्पर्धा बहुत ज्यादा रहती है।
Published on:
07 Jan 2019 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
