19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा में सड़क पर पीटे गए युवक से मिले दिग्विजय सिंह, बोले डरो नहीं

- ट्रांसपोर्ट नगर में गत दिवस भीड़ के बीच युवक को पीटने का वीडियो हुआ था वायरल

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Sep 08, 2021

rewa

ex cm digvijay singh statement about moblinching Rewa


रीवा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में गत दिवस भीड़ के बीच एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पीडि़त युवक अरसद कमाल ने भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। जिस पर सिंह ने युवक को आश्वासन दिया है कि वह डरे नहीं, उसके साथ कांग्रेस पार्टी के लोग साथ रहेंगे। इस घटना पर भोपाल के विधायक आरिफ मसूद शुरू से ही पीडि़त युवक के संपर्क में रहे।

उन्होंने ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद के साथ युवक को भोपाल बुलवाया था। पहले उन्होंने मुलाकात कर पूरी घटना को समझा और बाद में दिग्विजय सिंह से मुलाकात कराने लेकर पहुंचे। युवक ने बताया कि पूर्व सीएम ने दस हजार रुपए और विधायक मसूद ने 25 हजार रुपए की सहायता भी दी है। साथ ही आश्वासन दिया है कि वह खुद को अकेला नहीं समझे, वह हर समय साथ रहेंगे।

बता दें कि रीवा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भीड़ ने लोगों को पीटा जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने ऐसी घटनाओं की निंदा की थी और कहा था कि सभ्य समाज ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।