
ex cm digvijay singh statement about moblinching Rewa
रीवा। शहर के ट्रांसपोर्ट नगर में गत दिवस भीड़ के बीच एक युवक की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ था। जिस पर कुछ आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया है। पीडि़त युवक अरसद कमाल ने भोपाल में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह से मुलाकात की। जिस पर सिंह ने युवक को आश्वासन दिया है कि वह डरे नहीं, उसके साथ कांग्रेस पार्टी के लोग साथ रहेंगे। इस घटना पर भोपाल के विधायक आरिफ मसूद शुरू से ही पीडि़त युवक के संपर्क में रहे।
उन्होंने ही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता अशफाक अहमद के साथ युवक को भोपाल बुलवाया था। पहले उन्होंने मुलाकात कर पूरी घटना को समझा और बाद में दिग्विजय सिंह से मुलाकात कराने लेकर पहुंचे। युवक ने बताया कि पूर्व सीएम ने दस हजार रुपए और विधायक मसूद ने 25 हजार रुपए की सहायता भी दी है। साथ ही आश्वासन दिया है कि वह खुद को अकेला नहीं समझे, वह हर समय साथ रहेंगे।
बता दें कि रीवा सहित प्रदेश के कई हिस्सों में लगातार भीड़ ने लोगों को पीटा जिनके वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे। दिग्विजय सिंह सहित अन्य नेताओं ने ऐसी घटनाओं की निंदा की थी और कहा था कि सभ्य समाज ऐसी घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा।
Published on:
08 Sept 2021 11:29 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
