18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा-बिलासपुर ट्रेन में सफर होगा सुहाना, रेलवे ने दी ऐसी सुविधा

26 जनवरी से 26 अप्रैल तक किया जा रहा प्रयोग सफल रहा तो आगे भी रहेगा जारी

less than 1 minute read
Google source verification
train

train

रीवा। लंंबे समय की मांग के बाद रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस में एसी कोच की सुविधा रेलवे ने प्रांरभ कर दी है। 26 जनवरी को पहली बार रीवा-बिलासपुर में तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच लगाया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि अभी 26 अप्रैल तक इसमें नियमित एससी कोच लगाए जाएंगे। इसके बाद इस ट्रेन में एसी कोच में यात्रियों की संख्या को देखने के बाद आगामी निर्णय लिया जाएगा।

यात्रियों को दो गुना किराया
बताया जा रहा है कि रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस बनने के बाद इस ट्रेन में एसी कोच की मांग को लेकर रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों ने प्रस्ताव रखा था। इसे सिम्बर माह में आए मुख्य ट्रैफिक प्रबंधक ने इसमें एसी सुविध प्रारंभ करने को हरी झंडी दी थी। इसके बाद इस ट्रेन 26 जनवरी से यह सुविधा प्रांरभ की गई है। यह ट्रेन सवारी गाड़ी से एक्सप्रेस में बदलने के बाद अभी तक इसके स्टापेज एवं रफ्तार नहीं बढ़ी है। परिणाम स्वरूप सिर्फ अपने समय से 30 मिनट पहले ट्रेन पहुंच रही है और यात्रियों को दो गुना किराया देना पड़ रहा है।

मेटीनेंस बड़ी समस्या
रीवा रेलवे स्टेशन में सभी ट्रेनों में एसी कोच लगे हैं लेकिन इन कोचों के मेटींनेंस की कोई व्यवस्था नहीं है। यहां एसी मेटीनेंस के डिपो स्वीकृत हंै लेकिन अभी तक काम प्रांरभ ही नहीं हुआ है। परिणाम स्वरूप एसी कोच में खराबी आने पर इन्हें सुधारने के लिए जबलपुर भेजना पड़ता है। इसमें समय व खर्च दोनों व्यर्थ होते है। यही कारण है कि रीवा से यात्रियों की बड़ी संख्या होने के बावजूद रेलवे नई ट्रेनों क ा संचालन शुरू नहीं कर पा रहा है।