
Fire on the road, know what happened again
रीवा. भरे बाजार उस समय अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया जब गैलन फूटने से पेट्रोल सड़क में बिखर गया और आग भड़क गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बाजार में हड़क़ंप मच गया, लोग जान बचाकर भागे। आसपास खड़े ठेलों को लोगों ने पलटा दिया जिससे वे जलने से बच गये।
हनुमना में एक व्यक्ति गैलन में पन्द्रह लीटर पेट्रोल लेकर जा रहा था। वह जब टैक्सी स्टैण्ड के समीप खड़ा था तभी अचानक गैलन फूट गया। गैलन में भरा तेल सडक़ में फैल गया। इस दौरान किसी ने बीड़ी पीकर जलती माचिस धोखे से फेंक दी जिससे पेट्रोल में आग भड़क गई। वहां आसपास के कई ठेले भी लगे हुए थे जिसमें खड़े लोग जान बचाकर भाग खड़े हुए।
ठेले पलटाए
लोगों ने ठेलों को पलटा दिया जिससे वे जलने से बच गये। हालांकि उनके ठेलों में रखा सामान बर्बाद हो गया। इस दौरान लोगों ने काफी मशक्कत कर किसी तरह आग पर काबू पाया। बाद में दमकल भी मौके पर पहुंच गया था लेकिन उससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। यदि आसपास ज्यादा भीड़भाड़ होती तो घटना बड़ी हो सकती थी।
गांव-गांव हो रही बिक्री
डीजल व पेट्रोल की बिक्री गांव-गांव हो रही है। सडक़ों के किनारे गैलन रखकर दुकानों में खुलेआम डीजल व पेट्रोल बेंचते है। किसी भी दिन एक छोटी सी चिंगारी बड़े हादसे का रूप ले सकती है। बिक्री के लिए लोग घरों व दुकानों में भी स्टॉक रखते है। कार्रवाई के अभाव में खुलेआम दुकानें चल रही हैं।
नहीं की जा रही कार्रवाई
गांवों में सडक़ों के किनारे गुमटियों एवं झोपडिय़ों में डीजल एवं पेट्रोल की बिक्री व्यापक पैमाने पर चल रही है। लेकिन ने तो स्थानीय प्रशासन और न ही पुलिस व अबकारी विभाग ही ही कार्रवाई कर रहा है। जिससे इस कारोबार में लगे हुए लोगों के हौसले बुलंद हैं। बताया गया है कि यदि इस पर रोक नहीं लगाई जाती तो कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है, जिसके जिम्मेदार विभागीय अधिकारी एवं प्रशासन ही होगा।
Published on:
02 May 2018 12:40 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
