16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छेड़छाड़ का आरोपी पकडऩे गईं पुलिस दल पर फायरिंग

एक आरक्षक के जबड़े में लगी गोली, गंभीर हालत में इलाहाबाद रेफर

less than 1 minute read
Google source verification

image

Satna Online

Oct 18, 2015

rewa news

rewa news

रीवा

सोहागी थाना अंतर्गत ग्राम उमरिया में एक छेड़छाड़ का आरोपी को पकड़े गई पुलिस टीम पर आरोपी ने कट्टे से जबरजस्त फायरिंग करते हुए मौके से फरार हो गया। इस घटना में एक आरक्षक के जबड़े में गोली लग गई। जिससे वह गंभीर हो गया। आनन-फानन में डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत इलाहाबाद मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है। फायरिंग की इस घटना से क्षेत्र में सनाका खिच गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, रमाशंकर भुर्तिया निवासी उमरिया पर सोहागी थाने में धारा 354 छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज था। जिसको पकडऩे के लिए रविवार की सुबह करीब 6 बजे सोहागी पुलिस आरोपी के घर पहुंची। जैसे ही आरोपी को अंदेशा हुआ की पुलिस पकड़े आई है तो भागने का प्रयास किया। इसी दौरान आरक्षक प्रदीप यादव ने आरोपी को खदेड़ कर पकड़ लिया। आरक्षक के साथ छीना-छपटी करते हुए अपने बचाव में आरोपी ने कट्टे से एक बाद एक फायर कर दिया। जिससे आरक्षक के जबड़े में एक गोली लग गई। गोली लगते ही आरक्षक जमीन में गिर गया। जब तक अन्य पुलिस वाले कुछ समझ पाते आरोपी कट्टा लहराते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस के अन्य अधिकारियों ने घटना की सूचना त्यौथर एसडीओपी सहित एसपी आकाश जिंदल को दी। सूचना मिलते ही एसपी आकाश जिंदल सहित त्यौथर एसडीओपी संतोष द्विवेदी और आधा दर्जन थानों का पुलिस बल मौके के लिए रवाना हो गया है। इधर, आरक्षक की स्थिति बिगड़ता देख डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार बाद गंभीर हालत में इलाहाबाद रेफर कर दिया है। वहीं डॉक्टरों के मुताबिक आरक्षक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें

image