24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रीवा

मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह: नईगढ़ी में वधुओं को बांट दी फटी-पुरानी साडि़यां, जवा में बिना अ​ग्निकुंड के कराए सात फेरे…

ग्रामीणों ने कार्यक्रम स्थल पर ही उठाए सवाल, विधायक बोले-बैठककर अफसरों से लेंगे जानकारी

Google source verification

रीवा। नईगढ़ी के फुटबाल ग्राउंड में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन अव्यवस्थाओं के बीच संपन्न हुआ। समारोह में 161 नवयुगलों ने हिंदू-रीति
रिवाज से वैवाहिक रस्में पूरी की। क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अफसरों ने वर-वधु को आशीर्वाद व उपहार देकर उनके खुशहाल जीवन के लिए कामना की। हालांकि, शासन स्तर से आयोजित इस वैवाहिक समारोह में शामिल होने आए लोग परेशान दिखे। उनके लिए न तो भोजन-पानी की समुचित व्यवस्था की गई थी और न ही पर्याप्त पांडाल लगाया गया था।

इतना ही नहीं परिजनों ने विवाह सम्मेलन में वधु को पुरानी कटी-फटी साड़ी पहनाकर विदा करने का आरोप लगाया है। कहा, जिम्मेदार अफसरों ने इस वैवाहिक कार्यक्रम को कमाई का जरिया समझ लिया है। कहा, प्रति जोड़ा 6 हजार यानी करीब 9 लाख 66 हजार रुपए कार्यक्रम के लिए आवंटित हुए थे, लेकिन जिम्मेदारों ने समुचित व्यवस्था नहीं कराई। नवदम्पत्तियों को आधा अधूरा सामान दिया गया है। आलमारी व बक्सा पेटी किसी को नहीं दिया गया।
इस दौरान एसडीएम मऊगंज एपी दुबेदी, तहसीलदार अनुपम पाण्डेय, नायब तहसीलदार सुनील मिश्रा, जनपद अध्यक्ष ममता कुंजबिहारी तिवारी, नगर परिषद अध्यक्ष नागिता विजय गुप्ता, नगर परिषद नईगढ़ी उपाध्यक्ष विभा शर्मा, मुख्य नगर परिषद अधिकारी राहुल पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

जनपद सदस्य ने जताई नाराजगी
जनपद सदस्य फूल कुमारी व संतोष प्रजापति ने हितग्राहियों को भोजन के पैकेट न मिलने पर नाराजगी जताई। कहा, कम से कम भोजन-पानी की व्यवस्था तो ठीक से करा देते। समाजसेवी प्रमोद तिवारी ने अव्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए कहा, प्रशासन की लापवाही के चलते नवयुगलों को परेशान होना पड़ा।

विधायक बोले-शानदार रहा कार्यक्रम
विधायक पंचू लाल प्रजापति ने कहा, न भय न भ्रष्टाचार सबसे अच्छी शिवराज की सरकार है। उन्होंने अपने अलग अंदाज में गाने के माध्यम से मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन का महत्व समझाया। हालांकि, हितग्राहियों के आरोप पर कहा, कार्यक्रम बहुत अच्छा रहा। कहीं कोई शिकायत नहीं मिली है। कटी-फटी साड़ी व अव्यवस्था की जानकारी आपसे मिली है। मैं अफसरों की बैठक लेकर इस संबंध में पता करता हूं।

Forgery in Chief Minister Kanyadan marriage in Naigarhi
IMAGE CREDIT: patrika

जवा में वैवाहिक बंधन में बंधे 142 जोडे, नहीं थी पूजन सामग्री
जनपद पंचायत जवा में हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में बिना अग्नि के ही सात फेरे करा दिए गए। यहां 142 नवयुगल एक दूजे के हुए। विधायक दिव्यराज सिंह, जिपं अध्यक्ष नीता कोल, जनपद अध्यक्ष रन्नू पाण्डेय, प्रवल पाण्डेय, संयुक्त संचालक प्रदीप दुबे, सांसद प्रतिनिधि चन्द्रमणि मिश्रा, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्पराज सिंह, ओमप्रकाश उर्मलिया, शिवशंकर तिवारीध्सहित तमाम भाजपा नेता बतौर अतिथि मौजूद रहे। मंच पर ही केक काट कर विधायक का जन्मदिन भी मनाया गया। लेकिन शादी मंडप में मांगलिक कार्यों के लिए कलश, वेदी प पूजन सामग्री का अभाव था। नवयुगल बिना अग्नि के ही सात फेरे लिए। विधायक ने कहा, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गरीब कन्याओं का विवाह करा कर बहुत ही पुण्य का कार्य सरकार करा रही है। आभार प्रदर्शन संयुक्त संचालक समाजिक न्याय प्रदीप दुबे ने किया। शादी उपरांत मेहमानों को जो लंच पैकेट खाने के लिए दिया गया है। पैकेट में बंद खाना महक रहा था।