24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चार बाल्टी बालू के सहारे सुरक्षा

नगर निगम एवं खाद्य विभाग की टीम शहर में करेगी पेट्रोल पंपों की जांच, सुरक्षा व्यवस्था के साथ मानकों का पालन नहीं तो जड़ेंगे ताला

2 min read
Google source verification

image

Suresh Kumar Mishra

Mar 28, 2016

rewa news

rewa news


रीवाशहर में पेट्रोल पंपों की सुरक्षा के प्रति संचालक लगातार उदासीनता बरत रहे हैं। आगजनी से निपटने के लिए कई ऐसे पंप हैं जहां पर महज चार बाल्टी बालू का इंतजाम है। यह व्यवस्था उन दिनों की है जब आग बुझाने के लिए सिलेंडर की उपलब्धता नहीं थी।

कई बार प्रशासनिक तौर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बैठकें हुईऔर चेतावनी भी दी जा चुकी है कि सुरक्षा के आवश्यक इंतजाम किए जाएं, लेकिन शहर के कई पेट्रोल पंप संचालकों ने इस चेतावनी को अनसुना कर दिया है। गर्मी का मौसम आते ही आगजनी की घटनाओं की आशंका बढऩे लगी है, जिसके चलते एक बार फिर नगर निगम ने अग्रिशमन यंत्रों की व्यवस्था बनाने का निर्देश दिया है। कई पंपों में तो आग से निपटने के लिए सिलेंडर रखे गए हैं, लेकिन उसमें गैस की मात्रा कितनी है इसकी चिंता संचालकों को नहीं है। ऐसी स्थिति में अचानक होने वाले हादसे से निपटने के लिए फौरी तौर पर पर्याप्त व्यवस्थाएं कुछ को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश जगह नहीं हैं।

संयुक्त टीम करेगी जांच
शहर के भीतर स्थित पेट्रोल पंपों की जांच के लिए नगर निगम और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। जो व्यवस्थाओं की जानकारी लेने के लिए पंपों के लिए निर्धारत मापदंडों की जांच करेगी।

हादसे के बाद लिया सबक
महीनेभर पहले शहर के अनमोल होंडा एजेंसी में आग भड़क गई थी। जिससे काबू पाने से पहले ही सबकुछ जलकर खाक हो गया। माना जा रहा हैकि आग बुझाने की प्राथमिक व्यवस्था होती तो उस पर काबू पाया जा सकता था। इस घटना के बाद से निगम आयुक्त ने अलग-अलग समूहों के प्रतिनिधियों से मिलकर इंतजाम करने के लिए कहा है। इसी कड़ी में शहर के पेट्रोल पंप संचालक भी शामिल हैं।

अनुबंध की शर्तें देखेंगे निगमकर्मी
नगर निगम द्वारा पेट्रोल पंप निर्माण के लिए किए गए अनुबंधों की जांच की जाएगी। इसमें यह भी शिकायतें आ रही हैं अनुबंध के विपरीत निर्माण कराए गए हैं। साथ ही संपत्तिकर का नियमित भुगतान नहीं होने की दशा में नोटिस दी जाएगी। निगम आयुक्त ने कहा है कि नियमों का उल्लंघन पाया गया तो तालाबंदी भी की जाएगी।

इन सुविधाओं का होगा परीक्षण
पेट्रोल पंपों में अग्रिशमन यंत्र, शुद्ध पेयजल, साफ-सफाई, शौचालय, सीसीटीवी कैमरे, सुरक्षाकर्मी, मीटर, पेट्रोल-डीजल की शुद्धता आदि का परीक्षण किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image