
Gandhi statue is still not unveiled till a month ago, law college Rewa,Gandhi statue is still not unveiled till a month ago, law college Rewa
रीवा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर प्रदेश सरकार द्वारा सभी सरकारी और प्राइवेट कालेजों में गांधी स्तंभ बनाने और प्रतिमा लगाने के निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत जिले की कालेजों में गांधी प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। शहर के शासकीय विधि कालेज में भी गांधी स्तंभ बनाया गया है, जहां पर प्रतिमा तो महात्मा गांधी की रखी गई है लेकिन उसका अनावरण अब तक नहीं किया गया है। गांधी स्तंभ के नजदीक ही एक शिलापट्टिका भी लगाई गई है जिसमें 30 जनवरी 2020 को ही इसका अनावरण किए जाने का उल्लेख किया गया है। इस शिला पट्टिका में मुख्यमंत्री कमलनाथ, उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी द्वारा प्रतीकात्मक डिजिटली उद्घाटन करने का उल्लेख करने के साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में सिद्धार्थ तिवारी, राजेन्द्र शर्मा का भी नाम लिखा गया है। शिला पट्टिका के अनुसार विधि कालेज में लगाई गई गांधी प्रतिमा का अनावरण 30 जनवरी को ही हो चुका है। जबकि वास्तविकता यह है कि गांधी प्रतिमा अब तक पालीथिन के भीतर बंद है, इसे खोला ही नहीं गया है। कालेज प्रबंधन का इस पर तर्क है कि 30 जनवरी को अनिवार्य रूप से प्रतिमा लगाने का निर्देश था। यह निर्देश शासन की ओर से कुछ दिन पहले ही मिले थे। जिसकी वजह से आकस्मिक रूप से प्रतिमा रखी गई थी, उस दिन बनाने वाले ने कहा था कि इसमें की गई नक्काशी ठीक से जब तक सूखे नहीं तब तक नहीं खोला जाए। आधिकारिक रूप से प्राचार्य एवं अन्य अधिकारी कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं। इनका अलग तर्क है कि वहां पर पार्क का निर्माण कराया जाना है, प्रतिमा खराब नहीं हो इसलिए उसे ढंका गया है।
------------
Updated on:
28 Feb 2020 12:52 pm
Published on:
28 Feb 2020 12:17 pm

बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
