23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीन जिलों में कोहराम मचाने वाले बदमाशों की गैंग का पर्दाफाश, सरगना गिरफ्तार

गढ़ पुलिस ने की कार्रवाई, पीडि़त को वाहन में बैठाकर लूटे थे पचास हजार रुपए

2 min read
Google source verification
patrika

Gang of miscreants who created ruckus in three districts exposed, king

रीवा। तीन जिलों में एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशोंं की गैंग का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। सरगना को पुलिस ने गिरफ्तार किया है जिसके कब्जे से लूटे गए रुपए व वाहन जब्त हुआ है। पुलिस वारदात में शामिल गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।

गढ़ कस्बे में दिया था घटना को अंजाम
गढ़ कस्बा निवासी पंकज श्रीवास्तव 8 जनवरी को बैंक से 50 हजार रुपए निकालकर पैदल घर जा रहे थे। रास्ते में बदमाशों ने लिफ्ट देने के बहाने से उनको वाहन में बैठाया और पचास हजार रुपए छीनकर फरार हो गए। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश कर रही थी। साइबर की मदद से पुलिस को संदिग्धों के नाम लिखे जिसके आधार पुलिस ने मो. सद्दाम पिता मो. समसुद्दीन 30 वर्ष निवासी निपनिया का नाम सामने आया जो आदतन अपराधी है। पुलिस ने उसको घेराबंदी करके पकड़ा तो आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से रुपए व घटना में प्रयुक्त जीप क्र. एमपी 17 सीए 8745 बरामद हुई है।

आरोपी को न्यायालय में पेश किया
पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेज दिया गया है। गिरोह के तीन अन्य साथियों की तलाश में पुलिस अब जगह-जगह दबिश दे रही है। घटना दिनांक को आरोपी रेकी कर रहे थे और पीडि़त को रुपए निकालते देख लिया था। बाहर निकलते ही बदमाशों ने उनको लूट लिया। थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में जो जानकारियां दी है उसके आधार पर आगे जांच की जा रही है। फरार आरोपियों का भी लोकेशन ट्रेस करने का प्रयास किया जा रहा है।

सतना व सीधी में की थी लूट, पुलिस लेगी रिमांड
इस गिरोह ने सतना व सीधी जिले में भी घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र में बदमाशों ने व्यापारी के पास से तेल और बिक्री के नकद रुपए लूट लिये थे जिसका मामला थाने में दर्ज है। वहीं सीधी जिले के रामपुर नैकिन थाना क्षेत्र में भी उन्होंने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। उनके पकड़े जाने की सूचना संबंधित थानों को भिजवाई गई है। अपने यहां लूटे गए रुपए व सामान को बरामद करने के लिए पुलिस बदमाश को रिमांड में लेगी।