
GMH Rewa ent department specialist Dr Mohammad ashraf operated
रीवा। गांधी स्मारक अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने एक बार फिर ऐसे जटिल आपरेशन को सफलता पूर्वक संपन्न कराया है, जिसमें मरीज की जान को खतरा हो सकता था। मनगवां तहसील क्षेत्र के रघुनाथगंज से सबीना बानो(23) नाम की युवती को बीते कुछ समय से श्वांस लेने में कठिनाई महसूस हो रही थी। उसके गले के पास ट्यूमर दिखाई दे रहा था।
पहले तो परिजनों ने इसे हल्के में लिया और अपने घर के आसपास ही दवा कराते रहे। जब उस ट्यूमर की वजह से सांस लेने में कठिनाई होने लगी तब जीएमएच के ईएनटी विभाग के डाक्टरों को दिखाया गया। जहां पर विभाग के सर्जन डॉ. मोहम्मद अशरफ की निगरानी में पूरी जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि गले की श्वांस नली के पास ही ट्यूमर है। इसके आपरेशन के दौरान श्वांस नली को खतरा उत्पन्न हो सकता था। यह स्कलबेस सर्जरी थी, इस तरह के आपरेशन रीवा में सामान्यतौर पर बहुत कम होते हैं।
जांच के बाद तय किया गया कि उक्त मरीज का आपरेशन किया जाएगा। आर्थिक तौर पर परिवार अधिक मजबूत नहीं था, इस वजह से निजी अस्पताल में किसी दूसरे शहर में आपरेशन कराने में असमर्थता व्यक्त की। इसके बाद डॉ. अशरफ के साथ करीब दर्जन भर की संख्या में चिकित्सकों एवं अन्य स्टाफ ने मिलकर इस पूरे आपरेशन को सफल किया। यह आपरेशन करने में कई घंटे लगे। अब मरीज की हालत पूरी तरह से स्वस्थ बताई गई है।
- जूनियर डाक्टर ने दिया खून
आपरेशन के दौरान मरीज को खून की भी जरूरत पड़ी। परिवार के लोगों का ग्रुप मैच नहीं हो रहा था। जिसके चलते वह खून के लिए परेशान थे। आपरेशन करने वाली टीम के सदस्य जूनियर डाक्टर हरीश ने खून दिया, जिसके चलते आपरेशन सफलता पूर्वक संपन्न कराया गया।
- परिवार के सदस्यों ने दिया धन्यवाद
सरकारी अस्पताल में जटिल आपरेशन बिना किसी कठिनाई के संपन्न होने पर परिवार के लोगों ने चिकित्सीय टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया है। रघुनाथगंज निवासी मोहम्मद राजू ने बताया कि गले में ट्यूमर की वजह से सबीना परेशान रहती थी। चिकित्सकों की टीम ने पूरी तन्मयता के साथ काम किया और आपरेशन के दौरान खून की जरूरत थी तो वह भी उनकी ओर से उपलब्ध कराया गया। आपरेशन के पहले भोजन करने में समस्या हो रही थी, अब नहीं हो रही है।
---
श्वांस नली के पास ट्यूमर के आपरेशन में बड़ी सतर्कता की जरूरत होती है। स्कलबेस सर्जरी के लिए उच्च स्तर के संसाधनों की जरूरत होती है। रीवा में उपलब्ध संसाधनों से ही यह सर्जरी पूरी की गई है। मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है।
डॉ. मोहम्मद अशरफ, ईएनटी विभाग रीवा
Published on:
22 Mar 2024 03:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
