
Job: हेल्थ डिपार्टमेंट में यहां इन पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की ये है अंतिम तारीख
रीवा. युवाओं के लिए इस मौजूदा मंदी में Government Job का सुनहरा मौका मिलने जा रहा है। इसके लिए रेलवे ने निकाली है बंपर वैकेंसी। खास ये कि इस नौकरी के लिए बहुत क्वालीफाई होने की जरूरत भी नहीं है। महज हायर सेकेंड्री पास युवा इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।
जानकारी के मुताबिक रेलवे रिक्रूटमेंट सेल ने अप्रेंटिस के कुल 2552 पदो पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के चयन के लिए दसवीं कक्षा में 50 फीसद अंक के साथ एनसीबीटी द्वारा मान्यता प्राप्त आईटीआई से डिप्लोमा होना अनिवार्य है। साथ ही इसके लिएआयु सीमा 15 से 24 वर्ष निर्धारित की गई है।
इस सरकारी नौकरी के लिए 5 मार्च 2021 तक आवेदन किए जा सकते हैं। आवेदन के लिए अधिकृत आफिशियल वेबसाइट rrccr.com के जरिए आवेदन किया जा सकता है।
माना जा रहा है कि लंबे इंतजार के बाद मिले इस मौके का फायदा हर युवा उठाना चाहेगा। कारण साफ है कि हाल के दिनों की बात करें तो बेरोजगार युवाओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में रेलवे ने इन युवाओं के लिए बेहतर मौका प्रदान किया है।
Published on:
13 Feb 2021 05:50 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
