22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विंध्याचल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा बना सरहंगो का अड्डा

बिंध्याचंल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के शुरू होने के बाद से शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन विवाद नहीं हुआ हो

2 min read
Google source verification

image

Hitesh Sharma

Feb 25, 2015

Fight

Fight

रीवा। नेशनल हाई-वे में हुए आधे अधूरे सड़क निर्माण के बाद रायपुर कर्चुलियान थाना के ग्राम जुगनहई में बनाए गए बिंध्याचंल एक्सप्रेस-वे टोल प्लाजा के शुरू होने के बाद से शायद ही कोई ऐसा दिन हो जिस दिन विवाद नहीं हुआ हो, जिसकी रिपोर्ट भी थाने में पीडि़त पक्ष द्वारा कराई जा रही है, बावजूद पुलिस और जिला प्रशासन के कान में जूं तक नही रेंग रही है। जिसे देख ऐसा लग रहा है कि शायद ये किसी बड़ी बरदात के इंतजार में हैं। क्योंकि टोल प्लाजा को संचालित हुए महज नौदिन ही हुए है और इस बीच करीब आधा दर्जन मारपीटकी घटना हो चुकी हैं।


रायपुर कर्चुलियान के समीप शुरू हुए टोल प्लाजा से एनएच-27 के वाहनों को टोल टैक्स की वसूली भारी पड़ रही है। जिसके चलते रोज ही विवाद की स्थित निर्मित रहती है, इतना ही नहीं पहले ट्रांसपोर्ट एसोसिएसन ने इसका विरोध किया फिर संगठनों ने फिर भी व्यवस्था सुधारने का नाम नहीं ले रही है। बताया गया है कि कुछ स्थानीय लोगों द्वारा इस बात का विरोध किया जा रहा है कि उनका आवागवन दिनभर यहां से होता है, जिससे उनको टोल प्लाजा में छूट दिया जाए इसी बात को लेकर कई दिनों से विरोध चल रहा था, इसी बात को लेकर सोमवार की रात करीब ११ बजे भी प्लाजा में मारपीट और तोडफ़ोड की घटना हुई,जिसमें प्लाजा के एक कर्मचारी को गंभीर चोटे आई है, घायल अमूल सिंह पिता मुनेन्द्र सिंह जो टोल प्लाजा का कर्मचारी है, रात में ड्यिूटी में था उसी वक्त करीब आधा दर्जन लड़के अचानक पहुंचे और गाली गलौच करते हुए टोल प्लाजा में तोडफोड शुरू कर दी। इस दौरान सीसीटीवी कैमरो को भी तोड़ डाला जिसका विरोध करने पर अमूल के पर हमला कर दिया जिससे उसके सिर और हाथ में गंभीर चोटे आईहै। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए संजयगांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अज्ञात लोगों के िालाफ मामला दर्ज कर लिया है।


सभी कर रहे विरोध


वाहन संचालकों का कहना है कि इलाहाबाद मार्ग पर करीब 6 5 किमी. खुदी सड़क में वाहनों को सफर करना पड़ता है, इसके अलावा हनुमना मार्ग भी पूरी तरह से नहीं बना है, इसके बावजूद भी कीमत पूरी चुकानी पड़ती है, जिसको लेकर लगातार विरोध हो रहा है।


लगातार हो रहा विरोध


१५ फरवरी - ट्रक चालकों ने टोल प्लाजा में ही चक्काजाम कर दिया।
१६ फरवरी - स्थानीय संगठनों ने टोल प्लाजा पहुंच चक्काजाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
१७ फरवरी - ट्रक चालकों और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच हाथपाई हो गई मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया।
१८ फरवरी - बस चालक और टोल प्लाजा के सुरक्षाकर्मियों के बीच हाथपाई हुई।
१९ फरवरी - टोल प्लाजा इंचार्ज सहित कर्मचारियों ने मिलकर बस परिचालक के साथ मारपीट की जिसकी रिपोर्ट थाने में दर्ज है।
२० फरवरी - ओव्हर लोड ट्रकों से जबरन वसूली को लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन ने विरोध किया,
२१ फरवरी - जीप चालक और टोल प्लाजा के कर्मचारियों के बीच मारपीट
२३ फरवरी - स्थानीय युवकों ने टोल प्लाजा में तोडफ़ोड़ कर कर्मचारी को जमकर पीटा जिसमें उसे गंभीर चोटे आई है।


कुछ युवकों द्वारा मारपीट की घटना की गईहै, टोल प्लाजा के एक कर्मचारी को चोट आईहै, अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
-आशुतोष पाण्डेय, डीएसपी हेडक्वाटर