23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात साइबर टीम की रीवा में दबिश, बेबसाइड बनाकर ठगी करने वाले दो बदमाशों को पकड़ा

देवभूमि द्वारिका गुजरात से पहुंची टीम, रीवा हास्पिटल के पास चलाते थे कम्प्यूटर की दुकान

2 min read
Google source verification
patrika

Gujarat cyber team raids in Rewa, two miscreants arrested for cheating

रीवा। गुजरात की साइबर क्राइम की टीम ने रीवा में दबिश दी है। स्थानीय पुलिस की मदद से दो बदमाशों को पकड़ा गया है जो फर्जी बेबसाइड बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे। पकड़े गए आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए अपने साथ गुजरात ले गई है जिनसे अब फ्राड के संबंध में पूछताछ की जायेगी। इंटरनेट में फर्जी बेबसाइड बनाकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने का नेटवर्क आरोपी चलाते थे।

गुजरात पुलिस ने पकड़े थे बदमाश
गुजरात की साइबर क्राइम की टीम ने कुछ बदमाशों को पकड़ा था जिन्होंने बेबसाइड बनाने वाले आरोपियों की पहचान नीरज द्विवेदी निवासी बेलौहन टोला थाना सिटी कोतवाली व कौशलेन्द्र वर्मा निवासी ताला हाल मुकाम नेहरु नगर थाना समान के रूप में की। आरोपियों की निशानदेही पर बदमाशों की तलाश में मंगलवार को द्वारिका साइबर क्राइम की टीम रीवा पहुंची और समान थाने में पहुंचकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। समान थाने की पुलिस ने आरोपियों के संबंध में जानकारी जुटाई तो वे रीवा हास्पिटल के समीप कम्प्यूटर की दुकान संचालित करते थे।

कम्प्यूटर दुकान में पुलिस की दबिश
समान पुलिस ने साइबर क्राइम टीम के साथ दुकान में दबिश दी और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। उक्त आरोपियों को तत्काल साइबर क्राइम की टीम अपने साथ पूछताछ के लिए गुजरात ले गई है जहां उनसे फर्जी बेबसाइड बनाकर ठगी करने वाले गिरोह के संबंध में जानकारियां ली जायेगी। उक्त आरोपी काफी समय से यह फर्जीवाड़ा कर रहे थे। थाना प्रभारी जेपी पटेल ने बताया कि साइबर क्राइम की टीम गुजरात से आई थी जिनसे अब इस मामले में पूछताछ की जायेेगी।

ऐसे होता था फर्जीवाड़ा
उक्त आरोपी देश के प्रसिद्ध देवस्थानों में होटल बुकिंग के नाम पर फर्जी बेबसाइड तैयार करते थे। बेबसाइड बनाने का काम रीवा के बदमाश करते थे और उसे दूसरे बदमाशों को हैण्डओवर कर देते थे। जब भी कोई देवस्थान में होटल सर्च करता था तो बदमाश उसमें दूसरे होटल की फोटो लगाकर अपना मोबाइल नम्बर डाल देते थे। होटल बुक करने के नाम पर पीडि़त बदमाशों के जाल में फंस जाता था। होटल बुक करवाने के एवज में उनसे पैसा जमा करवाते थे। जब पीडि़त होटल में पहुंचते थे तो उनकी बुकिंग नहीं रहती थी। इस तरह से आरोपियों से कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया है और कई प्रदेशों के लोग उनके हांथों ठगी का शिकार हुए है।

रीवा के भी कई लोग हुए है ठगी का शिकार
होटल बुकिंग के नाम पर रीवा के भी कई लोग ठगी का शिकार हो हुए है जिनके मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। जेपी सीमेंट फैक्ट्री के कर्मचारी अनूप सिंह पिता सूर्यनारायण सिंह 36 वर्ष निवासी गायत्री नगर जिला प्रतापगढ़ यूपी हाल जेपी नगर ने आनलाइन होटल बुकिंग की थी जिस पर उनसे 30 हजार रुपए की ठगी हुई थी। उक्त मामला नौवस्ता चौकी में पंजीबद्ध हुआ था। वहीं दूसरे थानों में भी इस तरह की शिकायतें दर्ज हुई है जिनकी जांच साइबर सेल की टीम कर रही है।