21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल

रंजिशन दो पक्षों में खूनी संघर्ष, आधा दर्जन पहुंचे अस्पताल

less than 1 minute read
Google source verification
 Bloody conflict between two sides, half a dozen reached hospital

Bloody conflict between two sides, half a dozen reached hospital

रीवा। मप्र के रीवा जिले में रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। खूनी संघर्ष में आधा दर्जन लोग घायल हैं। दोनों पक्षों पर पुलिस ने काऊंटर मामला दर्ज कर लिया है।

घायलों को अस्पताल भिजवा दिया गया। सेमरिया थाना के ग्राम हरदुआ निवासी विवेक सिंह पिता चंद्रप्रताप सिंह अपने चचेरे भाई विवेक सिंह के साथ दो जून को जा रहा था जिस पर मनोज पाण्डेय सहित अन्य से विवाद हुआ था।

इस दौरान दोनों युवकों के साथ मारपीट हुई थी जिसकी शिकायत उन्होंने थाने में दर्ज कराई थी। इस बात को लेकर गुरुवार को दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हो गया जिसने हिंसक रूप धारण कर लिया। जमकर मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।

सूचना पर घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों पर काऊंटर मामला दर्ज किया है। एक पक्ष से बृजेन्द्र सिंह, रावेन्द्र सिंह सहित पांच लोग घायल हुए हैं दूसरे पक्ष से मनोज पाण्डेय सहित तीन लोग घायल हंै।

एसपी से शिकायत

मारपीट में घायल बृजेन्द्र सिंह की हालत नाजुक है, जिनका संजय गांधी अस्पताल में चिकित्सक इलाज नहीं कर रहे थे। कोरोना महामारी बताकर घायल का इलाज नहीं किया जा रहा था।

फलस्वरूप परिजन घायल को अस्पताल लेकर निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाए जहां इलाज शुरू हुआ। कोरोना के नाम पर अस्पताल आने वाले मरीजों की फजीहत हो रही है। इस पूरे मामले की शिकायत चंद्रप्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक से करते हुए कार्रवाई की मांग की है।