22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधा सैकड़ा फर्मों का नहीं आया जवाब

बाणसागर घोटाला: वितरिका नहर संभाग सहित अन्य परियोजनाओं में की थी सामग्री सप्लाई

2 min read
Google source verification

image

Satna Online

Aug 23, 2015

rewa news

rewa news

रीवा

जलसंसाधन विभाग की अलग-अलग परियोजनाओं में सामग्री सप्लाई करने वाले फर्मांे से ईओडब्ल्यू ने जवाब तलब किया है, लेकिन निर्धारित अवधि के बाद भी फर्मों ने जानकारी नहीं दी है। करीब आधा सैकड़ा फर्मों को तीन माह पूर्व नोटिस देकर कहा गया था कि खरीदी में हुई अनियमितता पर वह अपना पक्ष स्पष्ट करें। जिस पर कई बार रिमाइंडर भी भेजा गया। बताया गया कि अभी तक महज आधा दर्जन फर्मों की ओर से ही ईओडब्ल्यू को जवाब दिया गया है। कईऐसी फर्मों की भी सूचना मिली हैजो अस्तित्व में नहीं हैं। जल संसाधन विभाग के दस्तावेज में उन फर्मों का जो पता दिया गया है वहां पर वह नहीं हैं। ईओडब्ल्यू के जांच अधिकारी ने कुछ फर्मों के ठिकानों पर दबिश देकर जानकारी भी चाही लेकिन जरूरत के मुताबिक अभी तक दस्तावेज नहीं मिल पाए हैं।


विभाग ने नोटिस पर मांगा समय

ईओडब्ल्यू द्वारा जलसंसाधन गंगा कछार के चीफ इंजीनियर को भी पत्र अगस्त के पहले सप्ताह में लिखा था। जिस पर मौखिक रूप से विभागीय अधिकारियों ने कुछ समय चाहा था, फिर भी जानकारी नहीं भेजी। इस कारण 20 अगस्त को ईओडब्ल्यू ने रिमाइंडर भेजा है और सप्ताह भर के भीतर जानकारी मांगी है। इसमें फर्मों को भुगतान के साथ ही अधिकारियों पर लगे आरोपों के दस्तावेज भी मांगे गए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपियों पर चल रहे अभियोजन पर साक्ष्य के तौर पर कईदस्तावेजों की जरूरत है, जिसके चलते ईओडब्ल्यू ने पत्राचार बढ़ा दिया है।


इन फर्मों को दी गई थी नोटिस

वितरिका नहर संभाग एवं अन्य परियोजनाओं सामग्री सप्लाई के बदले भुगतान लेने वाले जिन फर्मों को ईओडब्ल्यू ने नोटिस दिया था उसमें मेसर्स हिन्द कम्प्यूटर, विवेक ट्रंक स्टोर, देवेन्द्र फर्नीचर, अग्रसेन बुक डिपो, रेणू इंटरप्राइजेज, कानपुर बैगहाउस, स्मार्ट प्रोसेसिंग, हरि ट्रेडर्स, रश्मि इंटरप्राइजेज, एमए ट्रेडर्स, एके इंजीनियरिंग वक्र्स, रामबिहारी इंटरप्राइजेज, ब्रजेश सिंह कांट्रेक्टर, हर्षिता कम्प्यूटर, डीके कम्प्यूटर, मनीष आफसेट, मे. मुद्गल अग्रवाल, मे.देवेन्द्र सिंह, मे. नरेन्द्र कुमार गर्ग, पुष्पेन्द्र जनरल इक्यूपमेंट, भागवती इंटरप्राइजेज, मनीष गुप्ता अमर लॉज, मौर्य प्रिंटर्स, बीके इलेक्ट्रानिक्स, कृष्णा कांस्ट्रक्शन कंपनी, सिंह फोटो स्टेट कार्नर, अनुज कम्प्यूटर्स, ज्ञान प्रिंटर्स एण्ड स्टेशनरी, बाबा आयरन वेल्डिंग वकर््स, मे.राजमणि तिवारी, श्री सिद्धविनायक इंटरप्राइजेज, जेजे वर्क पॉवर, साधना ट्रेडर्स सहित 40 फर्मों का नाम है। दस्तावेजों के तहत इन सभी फर्मों का पता रीवा शहर के भीतर ही बताया गया है।


सामग्री खरीदी में जिन फर्मों को विभाग द्वारा भुगतान की जानकारी मिली है, उन्हें नोटिस दी गई थी। जिसमें कुछ फर्मों की जानकारी आई, अधिकतर ने कोई जवाब नहीं दिया है।

एसएस शुक्ला, जांच अधिकारी


ये भी पढ़ें

image