17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में लोड करके लाई गई गांजा की खेप बरामद, तीन गिरफ्तार

हनुमना पुलिस ने की कार्रवाई, दो लाख रुपए कीमत का 21 किलो गांजा बरामद

2 min read
Google source verification
patrika

Hemp consignment brought in car recovered, three arrested

रीवा। कार में लोड करके लाई गई गांजा की खेप पुलिस ने बरामद की है। तस्कर गांजा कहां से लेकर आए थे इस बात का पुलिस पता लगा रही है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है और कारोबार में शामिल अन्य तस्करों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है। कार में गांजा लोड करके उसे रीवा लाने की सूचना पुलिस को मिली थी।

एसपी ने किया थानों को अलर्ट
पुलिस अधीक्षक नवनीत भसीन ने सभी थानों को अलर्ट किया था। हनुमना में चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक क्र. एमपी 17 एमजेड़ 7586 में सवार युवक को रोका जिसकी पहचान यज्ञभान साकेत पिता त्रिवेणी साकेत 40 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर के रूप में हुई। पुलिस ने जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी ने कार क्र. एचपी 93-1799 से गांजा की खेप आने की जानकारी दी थी जिस पर पुलिस ने तुरंत घेराबंदी कर दी। जैसे ही कार पहुंची तो पुलिस ने उसको रोक लिया। कार में दो आरोपी सवार थे जिन्होंंने अंधेरे का लाभ उठाकर भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उनको मौका नहीं दिया। तलाशी के दौरान कार में लोड 21 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद हुआ जिसकी अनुमानित कीमत 2.10 लाख रुपए बताई जा रही है।

कार में दो आरोपी हुए गिरफ्तार
कार में सवार तस्करों की पहचान नकछेदी पटेल पिता छोटेलाल 42 वर्ष निवासी हिनौती थाना अमिलिया जिला सीधी, मनोज सिंह पिता अरुण कुमार सिंह 50 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर के रूप में हुई है। तीनों आरोपियों को पुलिस पूछताछ के लिए थाने ले आई। उक्त तस्कर गांजा की खेप कहां से लेकर आए थे और कहां उनको बिक्री करना था इस बात का पुलिस पता लगा रही है। हालांकि आरोपी ढुलमुल जवाब देकर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस अब इस गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों के संबंध में जानकारियां जुटा रही है।

तस्करी के लिए खरीदा था दूसरे प्रांत का वाहन
उक्त आरोपियों ने तस्करी के लिए दूसरे प्रांत का वाहन खरीदा था जिसका इस्तमाल वे गांजा परिहवन के लिए कर रहे थे। आरोपियों ने कई बार इस वाहन से गांजा तस्करी की है जिसकी जानकारियां पुलिस के सामने आई है। पुलिस अब उक्त वाहन के संबंध में भी आरटीओ विभाग से जानकारी मंगा रही है जिसके बाद ही उसके संबंध में जानकारियां सामने आयेगी।