22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नए शैक्षणिक सत्र से बदलेगा विश्वविद्यालय में पढ़ाई का ट्रेंड, जानिए किस तरह पढ़ेंगे छात्र

प्रयोगशाला में बीतेगा छात्रों का अधिक वक्त...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Apr 29, 2018

Higher education will be maintain of Lab, instructions issue to APSU

Higher education will be maintain of Lab, instructions issue to APSU

रीवा। नए शैक्षणिक सत्र से उच्च शिक्षा में अध्ययन-अध्यापन का स्वरूप बदलेगा। स्नातक स्तरीय पाठ्यक्रम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। बात उच्च शिक्षा विभाग के उस निर्देश की कर रहे हैं, जो अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय व संबद्ध महाविद्यालयों के लिए जारी हुआ है। बदली व्यवस्था के तहत छात्रों का कक्षाओं में कम और प्रयोगशालाओं में अधिक समय बीतेगा। विभाग की ओर से यह निर्देश जारी करने के साथ ही उन शासकीय कॉलेजों की प्रयोगशाला को विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है, जहां की प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण नहीं हैं।

गुणवत्ता बेहतर करने कवायद शुरू
उच्च शिक्षा में छात्रों की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए विभाग द्वारा प्रायोगिक जानकारी पर अधिक जोर दिए जाने की बात कही गई है। खासतौर पर प्रायोगिक विषयों के लिए निर्देश है कि छात्रों को जितना तक संभव हो सके, सारी जानकारी प्रयोग के जरिए दी जाए। प्रयोग से संंबंधित थ्योरी की कक्षाएं भी प्रयोगशालाओं में ही चलाई जाएं। ताकि मौके छात्रों की जिज्ञासा पर प्रयोग के जरिए भी उन्हें सिखाया जा सके।

ताकि शोध कार्य में हो आसानी
उच्च शिक्षा विभाग ने यह निर्देश छात्रों में रटने के बजाए समझने की प्रक्रिया को विकसित किए जाने के उद्देश्य को लेकर है। प्रथम वर्ष पर इसको लेकर ज्यादातर जोर दिए जाने का निर्देश है। ताकि छात्र स्नातक और स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी करने के बाद इस स्थिति में आ सके, जिससे कि उनके द्वारा शोध कार्य कुशल क्षमता के साथ पूरा किया जा सके।

विकसित की जाएंगी प्रयोगशालाएं
विभाग की ओर से यह निर्देश जारी करने के साथ ही उन शासकीय कॉलेजों की प्रयोगशाला को विकसित करने का भी निर्णय लिया गया है, जहां की प्रयोगशाला में आवश्यक उपकरण नहीं हैं। विभाग ने इस बावत संबंधित कॉलेजों से आवेदन भी मांगा है। आवेदन के जरिए कॉलेज प्रयोगशाला की वर्तमान स्थिति की जानकारी देते हुए आवश्यकता को प्रस्तुत कर सकेंगे।