
Hindu Nav Varsh hindu new year new samvatsar
रीवा. अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु परिषद मध्यप्रदेश के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर के अवसर पर गायत्री मंदिर में शनिवार को एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें नव संवत्सर का स्वागत किया गया। परिषद के सदस्यों ने गायत्री मंदिर में 251 दीपों के साथ दीपदान किया।
इस अवसर पर आचार्य नरोत्तम शास्त्री ने स्वस्तिवाचन शांति पाठ एवं पुष्पांजलि मंत्रों सहित वेदमाता गायत्री से नगर की सुख - समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश साहनी ने बताया कि ऐसे कार्यकमों का मु य उद्देश्य हिंदू सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है।
उन्होंने बताया कि भविष्य में परिषद, हिंदू नव वर्ष को और भी अधिक गरिमामय ढंग से मनाएगा। जिससे सनातन तथा वैदिक संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो। नव वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में मां गायत्री को नैवेद्य अर्पित कर भक्तों को दिया गया।
इस अवसर पर कविता पांडे, अश्वनी शर्मा, अतुल मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, विवेक व्यास, जीतेंद्र सिंह, पियूष मिश्रा, सुनील पांडे, सरदार गुरनाम सिंह, यूडी सिंह, अनिल त्रिपाठी सहित कई श्रद्धालु एवं सदस्य मौजूद रहे।
Published on:
07 Apr 2019 01:20 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
