20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नव संवत्सर के स्वागत में किए गए 251 दीपदान

चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर पर गायत्री मंदिर में कार्यक्रम

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Apr 07, 2019

Hindu Nav Varsh hindu new year new samvatsar

Hindu Nav Varsh hindu new year new samvatsar

रीवा. अखिल भारतीय ज्योतिष वास्तु परिषद मध्यप्रदेश के तत्वाधान में चैत्र शुक्ल पक्ष प्रतिपदा हिंदू नव संवत्सर के अवसर पर गायत्री मंदिर में शनिवार को एक कार्यक्रम हुआ। जिसमें नव संवत्सर का स्वागत किया गया। परिषद के सदस्यों ने गायत्री मंदिर में 251 दीपों के साथ दीपदान किया।

इस अवसर पर आचार्य नरोत्तम शास्त्री ने स्वस्तिवाचन शांति पाठ एवं पुष्पांजलि मंत्रों सहित वेदमाता गायत्री से नगर की सुख - समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम में ज्योतिष वास्तु एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष राजेश साहनी ने बताया कि ऐसे कार्यकमों का मु य उद्देश्य हिंदू सनातन संस्कृति को बढ़ावा देना है।

उन्होंने बताया कि भविष्य में परिषद, हिंदू नव वर्ष को और भी अधिक गरिमामय ढंग से मनाएगा। जिससे सनातन तथा वैदिक संस्कृति का प्रचार-प्रसार हो। नव वर्ष पर आयोजित इस कार्यक्रम में मां गायत्री को नैवेद्य अर्पित कर भक्तों को दिया गया।

इस अवसर पर कविता पांडे, अश्वनी शर्मा, अतुल मिश्रा, गुड्डू मिश्रा, विवेक व्यास, जीतेंद्र सिंह, पियूष मिश्रा, सुनील पांडे, सरदार गुरनाम सिंह, यूडी सिंह, अनिल त्रिपाठी सहित कई श्रद्धालु एवं सदस्य मौजूद रहे।