scriptहोली पर रीवा-इंदौर व रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंग | Holi special train | Patrika News
रीवा

होली पर रीवा-इंदौर व रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंग

होली त्योहार पर ट्रेनों में बढ़ी भीड़, यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने लिया फैसला
 

रीवाMar 18, 2019 / 08:47 pm

Balmukund Dwivedi

railway

railway

लोकमणि शुक्ल
रीवा. होली पर्व के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। ट्रेनों में यात्रियों की लंबी वेटिंग है। इसे देख पश्चिम मध्य रेलवे ने रीवा इंदौर के बीच एक दिन स्पेशल ट्रेन 20 मार्च का चलाएगा है। वहीं, रीवा-हबीबगंज के बीच होली के पहले दो दिन 19 एवं 20 मार्च को होली स्पेशल चलेगी। इसके बाद वापसी में लौटने वाले यात्रियों के २३ से २५ मार्च तक स्पेशल ट्रेन उपलब्ध होगी। होली में स्पेशल ट्रेन के संचालन से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।
ये होगी टाइमिंग
बताया गया कि गाड़ी संख्या-02185 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 19 मार्च एवं 20 मार्च को हबीबगंज से रात 11.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.25 में रीवा पहुंचेगी। वहीं, वापसी में गाड़ी संख्या-02186 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सुबह 10.25 बजे से 20 और २१ मार्च को रीवा से चलकर रात 8.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। इस गाड़ी में 8 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 8 शयनयान द्वितीय श्रेणी, 2 एसएलआर एवं 2 जनरेटरकार सहित 20 कोचों के साथ चलेगी।
वापसी में 23 से चलेगी हबीबगंज स्पेशल
होली के बाद गाड़ी संख्या-02189 हबीबगंज-रीवा सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23 व 24 एवं 25 मार्च को सुबह 10.30 बजे हबीबगंज से रवाना होकर रात 8.30 बजे रीवा पहुंचेगी। वहीं वापसी में गाड़ी संख्या-02190 रीवा-हबीबगंज सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन 23, 24 एवं 25 मार्च को रीवा से रात 11.40 में हबीबगंज के लिए रवाना होगी। जो दूसरे दिन 9.35 में हबीबगंज पहुंचेगी।
19 मार्च तक ट्रेन वेटिंग

अम्बेडकनगर से रीवा 176
बिलासपुर से रीवा 54
आनंद विहार से रीवा 432
हबीबगंज से रीवा 297

Home / Rewa / होली पर रीवा-इंदौर व रीवा-हबीबगंज के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए क्या होगी टाइमिंग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो