
भीषण सड़क हादसा-यात्रियों से भरी बस को मारी टक्कर, 2 की मौत, कई घायल
रीवा. प्रदेश में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है, वहीं कई लोग घायल हो गए हैं। हादसा अलसुबह हुआ है, जिसकी खबर मिलते ही पुलिस प्रशासन एक्टिव हो गया और मृतकों सहित घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है, वहीं मृतकों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के रीवा-मऊगंज जिले में सोमवार अलसुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया है, यात्रियों से भरी एक बस को एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे घटना स्थल पर ही दो लोगों की मौत हो गई है, इस घटना में कई यात्री घायल हो गए हैं। जिन्हें आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
बताया जा रहा है कि रीवा जिले के शाहपुर क्षेत्र के अंतर्गत खटखरी में यात्रियों से भरी बस को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे यात्री से भरी बस पलट गई पलट गई जिसमें दो यात्रियों की मृत्यु हो चुकी है और कई यात्री घायल हैं, घायलों को पुलिस और ग्रामीणों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया, घटना स्थल से घायलों को मऊगंज अस्पताल पहुंचाया गया।
Updated on:
14 Aug 2023 11:12 am
Published on:
14 Aug 2023 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
