
Human Services The main objective of Red Cross
रीवा. कलेक्ट्रेट सभागार में भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की वार्षिक सामान्य सभा कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास ओमप्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सामान्य सभा की बैठक में आय-व्यय का बजट पेश किया गया। जिसमें संस्था में 208.23 लाख रुपए की बचत निवेशित बताया गया है।
सभागार में आयोजित सामान्य सभा में सदस्यों ने अपने उपयोगी सुझाव व प्रस्ताव दिए। बैठक में नवीन कार्यकारिणी के गठन के लिए सर्वसम्मति से कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रास शाखा रीवा को अधिकृत किया गया। सोसायटी के चेयरमैन डॉ. एचपी सिंह ने वर्ष 2018-19 का वार्षिक प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए नवाचारों के विषय में पावर प्वांइट के माध्यम से विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की।
बैठक में कलेक्टर ने कहा कि मानव सेवा के क्षेत्र में तत्परता, निष्ठा व सेवाभाव ही रेडक्रास का उद्देश्य है। स्वास्थ्य और जीवन रक्षा के साथ दूसरों की सेवा और अन्र्तराष्ट्रीय भावना रेडक्रास के मानवतावादी कार्यक्रमों में शामिल हैं। कलेक्टर ने कहा कि रेडक्रास के लिए शासन स्तर से राशि स्वीकृति के सार्थक प्रयास हो रहे हैं।
लाइफ टाइम एचीवमेंट पुरस्कार
रेडक्रॉस सहित समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कर्नल गुरूरतन सिंह एवं डॉ. सज्जन सिंह को लाइफटाइम एचीवमेंट पुरस्कार से सम्मनित किया गया। कलेक्टर ने दोनों समाज सेवियों को शाल प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
उत्कृष्ट कार्यों व गतिविधियों के लिए मिले सम्मान
सामान्य सभा की बैठक में डीन मेडिकल कालेज डॉ. पीसी द्विवेदी, डॉ. मनोज इंदुलकर, डॉ आरएस पाण्डेय, डॉ. संजीव शुक्ला, सीमा शर्मा, डीइओ आरएन पटेल, उमेश सिंह, बीके शर्मा, बीपी खरे, राजसिंह परिहार, महेन्द्र श्रीवास्तव, अच्छे लाल सिंह, हीरामणि शर्मा को सम्मानित किया गया। उप शाखा नईगढ़ी को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार मिला।
Published on:
07 Sept 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
