
Illegal weapons: Video of weapon demonstration went viral, mobile numb
रीवा। जिले में अपराधियों की हांथ की शोभा बढ़ा रहे अवैध हथियान कानून और व्यवस्था के लिए गंभीर खतरा बन गए है। एक युवक पर भाईगिरी का शौख इस कदर चढ़ा कि उसने हथियारों का प्रदर्शन करते हुए का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। उसमें बकायदे मर्डर की सुपाड़ी के लिए संपर्क करने के लिए अपना मोबाइल नम्बर भी दर्ज कर दिया। यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सेमरिया थाना क्षेत्र का रहने वाला है आरोपी
पूरा मामला सेमरिया थाने के बधरा गांव का बताया जा रहा है। आरोपी का एक वीडियो एक दिन पूर्व सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। इस वीडियो में वह हथियारों का प्रदर्शन कर रहा है। काफी संख्या में असलहे वह अपने पास दिखा रहा है। उसने वीडियो में अपना मोबाइल नम्बर भी दर्ज किया है और उसके आगे मर्डर के लिए सुपाड़ी हेतु संपर्क करने का मैसेज भी लिख दिया है। आरोपी का एक आडियो भी वायरल हुआ है जिस आडियो में वह तमाम लोगों के प्रति अभद्र भाषा का इस्तमाल कर रहा है। एक दिन पूर्व यह वीडियो पुलिस के संज्ञान में आ गया जिस पर पुलिस ने तत्काल उक्त युवक की तलाश शुरू कर दी। आरोपी की पहचान अवशेष तिवारी पिता रावेन्द्र प्रसाद निवासी बधरा थाना सेमरिया के रूप में हुई है।
पुलिस के पहुंचने के पहले फरार हुआ आरोपी
पुलिस ने उसकी तलाश में घर में दबिश दी लेकिन वह फरार हो गया। उक्त आरोपी खुद को गांजा का कारोबारी भी बता रहा है और गांव में गांजा बिक्री करता है। अब उस पर भाईगिरी का शौख चढ़ा है जिसको पूरा करने के लिए उसने सोशल मीडिया में वीडियो वायरल किया है।
पूर्व में भी सामने आ चुके है आपराधियों के वीडियो
सोशल मीडिया में अपराधियों का हथियारों का प्रदर्शन करने का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पूर्व भी इस तरह के मामले सामने आ चुके है। अपराधी आए दिन हथियारों का प्रदर्शन सोशल मीडिया में करते है ताकि उनकी पहचान एक बड़े गुण्डे के रूप में बन सके। बेखौफ अपराधियों तक हथियार पहुंच रहे है और उनका प्रदर्शन भी कर रहे है।
आरोपी की चल रही तलाश
एक वीडियो संज्ञान में आया है जिस पर आरोपी की तलाश की जा रही है। वह सेमरिया थाने के बधरा गांव का रहने वाला है। पुलिस के पहुंचने के पूर्व ही वह फरार हो गया था। जल्द उसे गिरफ्तार कर हथियार बरामद किये जायेंगे।
अनिल सोनकर, एएसपी रीवा
Published on:
22 Sept 2023 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
