
In the empire of Shiv Janani on the ground
रीवा. यह खांटी हकीकत है कि ‘मामा’ शिवराज सिंह चौहान के राज्य में ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों की हालत इतनी दयनीय है कि न केवल उनकी ‘भांजियों’ को बल्कि ‘जगत जननी’ को फर्श पर लेटना पड़ रहा है। एक गर्भवती महिला जब फर्स पर लेटी हुई होती है तो उसका दर्द शायद वहीं समझ सकती है। रीवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी अस्पतालों की स्थिति कामोवेश यही है। न तो पर्याप्त बेड हैं, न दवाएं और न ही चिकित्सक।
नाम का अस्पताल
रीवा जिले का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर केवल नाम का अस्पताल है। इस अस्पताल में मरीजों के लिए कोई सुविधाएं नहीं हैं। लेकिन आसपास और अस्पताल नहीं होने से गरीब महिलाओं को इस अस्पताल में ही डिलेवरी सहित अन्य बीमारी में इलाज के लिए आना पड़ता है। अस्पताल में पर्याप्त बेड नहीं होने से कई गर्भवती महिलाओं को जमीन पर ही लिटा दिया गया। कई महिला मरीजों को बाहर बरामदे में शिप्ट किया गया है।
घर से लाना पड़ता है चद्दर
अस्पताल में फर्स पर ही लेटी गायत्री सेन (20) जामू गांव से आई थी। गायनी विभाग में भर्ती थीं लेकिन बेड नहीं मिला, जिससे वे बदामदे में फर्स पर ठंड से कांप रही थी। इसी प्रकार सीमा केवट (25) भी जमीन पर लेटी हुई थीं। महिलाओं ने बताया कि बेड कम हैं, जिससे जमीन पर रहना पड़ रहा है। वहीं जो बेड हैं भी उनमें चद्दर नहीं हैं। चद्दर भी घर से ही लाना पड़ता है।
बाजार से खरीदकर लाते हैं पानी
अस्पताल में पेयजल की भी समस्या है। मरीजों के परिजन बाजार से खरीदकर पानी पीने के लिए लाते हैं। जबकि अस्पताल में आरो और फिल्टर जैसी सुविधा उपलब्ध हैं। मरीज के परिजन शिवेंद्र सेन निवासी ग्राम जामू ने बताया कि आरो व फिल्टर नहीं चलता जिससे बाजार से पानी खरीदना पड़ता है।
------------------------------
अस्पताल में जगह कम है। पास ही लेबर रूम बना है, मरीजों को जल्द वहां शिफ्ट कर दिया जाएगा। बिजली बंद होने के कारण पेयजल की समस्या हुई है।
-डॉ. एमएस सिद्दीकी, मेडिकल आफीसर
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैकुंठपुर
अस्पताल मार्ग गड्ढे में तब्दील
बैकुंठपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को जाने वाला मार्ग गड्ढे में तब्दील हो गया है। हल्की बारिश होने के कारण पूरा मार्ग कीचड़ से सराबोर हो चुका है। सडक़ खराब होने के कारण मरीजों को लाने-ले जाने में परेशानी हो रही है। यह सडक़ कई साल से खराब है, लेकिन इसका निर्माण नहीं कराया जा रहा है। जबकि स्थानीय प्रशासन के साथ ही क्षेत्रीय विधायक को भी इस समस्या से अवगत कराया गया है।
Published on:
13 Feb 2018 01:48 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
