
rewa news
रीवा. भुवनेश्वर के रास्ते रीवा के बेरोजगार युवक को मलेशिया भेजा गया है जिसको बंधक बनाकर वहां काम कराया गया है। मलेशियों में बेरोजगार युवकों को भेजकर वहां जहाजों में बंधुआ मजदूर की तरह काम कराया जा रहा है। यहां पर भारत देश के एक-दो नहीं बल्कि सैकड़ों की संख्या में युवा फंसे हुए हैं जिसमें रीवा का युवक भी शामिल है।
पीडि़त युवकों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी
माधवनगर पुलिस के खुलासे के बाद उत्तरप्रदेश के बरेली व मध्यप्रदेश के नीमच से मंगलवार को माधवनगर थाने पहुंचे पीडि़त युवकों ने पुलिस को पूरी घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे लोग मलेशिया से किसी तरह बचकर भारत पहुंचे हैं। उनके जैसे सैकड़ों युवा अभी भी वहां फंसे हैं। जो देश के अलग-अलग राज्यों से हैं। रीवा जिले के बखरी निवासी श्यामभूषण मिश्रा भी मलेशिया में फंसा हुआ था जो अन्य युवकों के साथ वहां से लौटकर आया है। मलेशिया से कटनी माधवनगर थाना पहुंचे नवनीश सिंह ग्राम खगईनगर जिला बरेली यूपी, आदेश कुमार निवासी करमपुर बरेली उत्तरप्रदेश, नितेश चौहान निवासी नीमच, श्यामभूषण मिश्रा निवासी रामपुर बखरी रीवा मध्यप्रदेश ने बताया कि सुधीर द्वारा 2 से 3 लाख रुपये लेकर मलेशिया भेजा गया। कोर्स के फर्जी सर्टीफिकेट दिए गए। वहां जाने पर पैसे भी कम दिया जा रहा था। भोजन के नाम पर कई दिनों तक मैगी खाकर काम चलाया। कम मजदूरी की बात कहने पर जान से मारने की बात कही जाती थी। काम के दौरान हुए हादसों में मौत के बाद समुद्र में युवकों के शव फेक देते हैं। मलेशिया में 70 फीसदी से अधिक भारतीय युवा काम कर रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को एजेंट महेंद्र पटेल नरसिंहपुर निवासी भुवनेश्वर से फ्लाइट के माध्यम से मलेशिया के शीबू शहर पहुंचाया था।
इंदौर में भी आफिस
नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर दिए दस्तावेज की मलेशिया मैराइन पुलिस ने जांच की तो वे फर्जी निकले। पीडि़तों ने बताया कि इंदौर में भी ऑफिस खोलकर युवाओं को ठगा जा रहा है। सुधीर द्वारा कन्टीन्युअस डिस्चार्ज सर्टिफिकेट, सीडीसी, एसटीसीडब्ल्यूए इंडोस कोड सहित एसटीसीडब्ल्यू सर्टीफिकेट जाली दिए थे।
ये रही खास बातें
माधवनगर पुलिस ने कथित डायरेक्टर सुधीर के भाई सुनील विश्वकर्मा से पूछताछ की।
नौकरी के लिए जेवरात, जमीन गिरवी रखकर युवाओं ने जमा किए थे रुपये।
एचडीएफसी बैंक के खाते में सुधीर जमा कराता था रुपए। पुलिस ने मांगी लेनदेन की डिटेल।
जांच की जा रही है
संजय दुबे, थाना प्रभारी माधवनगर, कटनी ने बताया कि बेरोजगार युवकों को रोजगार के सपने दिखाकर ठगे जाने का मामला सामने आया है। जांच की जा रही है। सुधीर के भाई सुनील विश्वकर्मा जो डायरेक्टर था उसके भी बयान लिए गए हैं।
Published on:
31 May 2019 02:11 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
