26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विश्व के सबसे बड़े पावर ग्रिड का काम प्रारंभ, उत्पादन कंपनियां टेंडर में अटकी   

सोलर पावर प्लांट का स्थल निरीक्षण करने पहुंच रही कंपनियां 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Suresh Mishra

Jul 13, 2016

rewa news

rewa news


रीवा।
सोलर पॉवर प्लांट में बिजली उत्पादन करने वाली कंपनियों के नाम चाहे भले ही तय नहीं हो पाए हैं लेकिन पॉवर ग्रिड कार्पोरेशन का काम बदबार पहाड़ में प्रारंभ हो गया है। कंपनी के अधिकारी कई महीने से डेरा जमाए हुए हैं और तैयारियां कर रहे थे। पॉवर ग्रिड का सब स्टेशन भी बनाया जाना है लेकिन अभी उसका काम शुरू नहीं हुआ है। स्थान चिन्हित कर लिया गया है, लेकिन उत्पादन के लिए कंपनियोंं के आने के बाद इसका निर्माण किए जाने की बात कही जा रही है। 750 मेगावाट क्षमता के इस प्लांट में 3 इकाइयां स्थापित की जाने हैं, जिसमें प्रत्येक की क्षमता 250 मेगावाटकी होगी।


शासन ने तीनों इकाइयों के लिए अलग-अलग निविदा बुलाई है ताकि बड़ा प्रोजेक्ट होने की वजह से एक कंपनी पूरा काम करने के लिए तैयार नहीं हो तो तीन कंपनियां मिलकर ले सकें। इस प्रोजेक्ट में काम करने के लिए देश की नामी कंपनियों के साथ ही कईविदेशी कंपनियों ने भी रुचि जाहिर की है। शासन ने कंपनियों के प्रतिनिधियों को आधिकारिक रूप से स्थल निरीक्षण भी कराया है। इसके बाद से लगातार अलग-अलग तिथियों में कंपनियों के अधिकारी अभी भी निरीक्षण के लिए आ रहे हैं। आगामी 30 जुलाईको निविदा खोली जानी है जिसमें कंपनियों का नाम तय होगा। इस प्लांट के भूमिपूजन के लिए प्रधानमंत्री को भी प्रदेश सरकार ने आमंत्रण भेजा था लेकिन समय नहीं मिला। इसके अलावा अभी स्थानीय स्तर पर तैयारियां भी नहीं हो पाईहैं। किसानों से ली जाने वाली भूमि की रजिस्ट्री भी अभी तक पूरी नहीं हो पाईहै। बदवार, बरसैता, डढ़वा, तमरादेश, इटार पहाड़ आदि गांवों के 310 किसानों की भूमि की रजिस्ट्री होनी है लेकिन अभी तक महज 170 ही रजिस्ट्रियां हो पाईहैं।

ये भी पढ़ें

image