24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्राचार्यों की छुट्टी होगी खराब, जाना पड़ेगा स्कूल, जानिए क्या जारी हुआ निर्देश

स्कूल खुलने से पहले दुरुस्त करना है सारी व्यवस्था...

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 28, 2018

Instruction for school Principals maintain all arrangement in Vacation

Instruction for school Principals maintain all arrangement in Vacation

रीवा। शासकीय स्कूलों के प्राचार्य ग्रीष्मावकाश की बची छुट्टियों में आराम नहीं फरमा सकेंगे। उन्हें स्कूल खुलने से पहले सारी व्यवस्थाओं को चकाचक करना होगा। लोक शिक्षण संचालनालय के निर्देश पर जिला शिक्षा अधिकारी ने इस बावत आदेश जारी किया है।

बिल्डिंग की पूरी कर लें रिपेयरिंग
शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों के लिए डीइओ अंजनी कुमार त्रिपाठी ने आदेश जारी कर निर्देशित किया है कि अवकाश में स्कूल भवन का न केवल रंग-रोगन करा लिया जाए। बल्कि परिसर में साफ-सफाई के साथ बिजली व पानी सहित अन्य दूसरी व्यवस्थाएं भी दुरुस्त कर ली जाए। जिससे स्कूल खुलने पर छात्र स्वस्थ व सुंदर माहौल में अपनी पढ़ाई शुरू कर सकें। शिक्षा अधिकारी ने स्कूल में खेल से संबंधित सामग्री के प्रबंध को भी निर्देशित किया है।

लिखित के साथ चलें प्रायोगिक कक्षाएं
प्राचार्यों के लिए जारी आदेश में प्रयोगशाला के लिए भी आवश्यक उपकरण की व्यवस्था स्कूल खुलने से पहले किए जाने को कहा गया है। शिक्षा अधिकारी का आदेश है कि स्कूलों में लिखित परीक्षा के साथ प्रायोगिक परीक्षाएं भी साथ ही चलनी चाहिए। प्रायोगिक कक्षाओं के संचालन में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरते जाने को कहा गया है।

मॉनिटरिंग में प्राचार्य होंगे जवाबदेय
आदेश में प्राचार्यों को यह हिदायत भी दी गई है कि स्कूलों में बच्चों से जुड़ी हर तरह की सुविधा मुहैया होनी चाहिए। स्कूल खुलने पर स्थानीय व शासन स्तर के अधिकारी व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। स्कूल में किसी भी तरह की अव्यवस्था के लिए प्राचार्य को ही जिम्मेदार माना जाएगा। लापरवाही बरतने की स्थिति में प्राचार्यों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

वाटिका तैयार करने का भी है निर्देश
इसी दरम्यान प्राचार्यों को स्कूल में नक्षत्र, ग्रह व राशि वाटिका तैयार किए जाने का निर्देश है। जिला शिक्षा अधिकारी अधिकारी की ओर से स्कूल परिसर में वाटिका तैयार करने का निर्देश शासकीय हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के साथ प्राथमिक व माध्यमिक शालाओं के प्राचार्यों के लिए भी जारी किया गया है। मॉनिटरिंग के दौरान अधिकारी वाटिका पर भी गौर फरमाएंगे।