
Inter University Eastern Region Cricket Women's Competition
रीवा. अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय स्टेडियम में खेली जा रही अंतर विश्वविद्यालयीन पूर्वी क्षेत्र क्रिकेट महिला प्रतियोगिता में दूसरे दिन दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर को वॉक ओवर मिल गया। दरअसल मंगलवार को पंडित दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर एवं पटना विश्वविद्यालय के बीच मुकाबला होना था। निर्धारित समय पर पटना की टीम नहीं पहुंच पाई। जिसके बाद खेल नहीं हुआ और इसका फायदा गोरखपुर विश्वविद्यालय में मिला।
पटना विश्वविद्यालय प्रतियोगिता से बाहर हो गई। वहीं पंडित दीन दयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर का अगला मुकाबला हेम चंद्र यादव विश्वविद्यालय दुर्ग के साथ होगा। यह प्रतियोगिता अखिल भारतीय विश्वविद्यालय संघ नई दिल्ली के निर्देश पर एपीएसयू शारीरिक शिक्षा विभाग करा रहा है।
प्रतियोगिता में भाग ले रही अन्य टीम मंगलवार को अभ्यास में जुटी रहीं। शारीरिक शिक्षा विभाग के डा. रामजी मिश्रा, डा. संजीव कुमार मिश्रा, डॉ. गायत्री प्रसाद शुक्ला अभ्यास के दौरान स्टेडियम में मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों को शामिल किया गया है। जिसमें बिहार, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों की टीमें भाग ले रही हैं।
फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने रवाना हुई टीम
मध्य प्रदेश विद्युत मंडल की अंतरक्षेत्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता 8 से 10 जनवरी तक इंदौर में होने जा रही है। टीएचपी सिरमौर की फुटबॉल टीम इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मंगलवार को इंदौर के लिए रवाना हुई। टीएचपी सिरमौर रीजन में सिरमौर के साथ ही सिलपरा, देवलोन एवं झिन्ना के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की टीम तैयार की गई है। क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव आरएन गोस्वामी ने बताया कि उत्कृष्ट एवं अनुभवी खिलाडिय़ों की टीम है।
खिलाड़ी पूरे उत्साह एवं जोश में हैं। टीम मैनेजर अतुल ठाकुर, कप्तान रविकरण वर्मा, नितिन मिश्रा, विनय सिंह, तरुण जैन, प्रशांत सिंह, विनय लोधी, बब्बू सिंह, राजेन्द्र बुनकर, अक्षय पाल सिंह, राघवेन्द्र पयासी, बाकेलाल सेन, विजय कुमार मिस्त्री एवं आजाद भारती सहित चौदह खिलाड़ी टीम में हैं। सिरमौर परियोजना प्रमुख संतोष शुक्ल ने कहा, मध्य प्रदेश विद्युत मंडल अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बेहतर स्वास्थ्य एवं मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के खेलों का आयोजन करता है। इस खेल में तेरह रीजन की टीमें भाग ले रही हैं।
Published on:
09 Jan 2020 11:55 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
