18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालिका वर्ग में पल्हान एवं खो-खो में कोरिया करनामपुर के छात्र-छात्राएं अव्वल

बालिका वर्ग में पल्हान एवं खो-खो में कोरिया करनामपुर के छात्र-छात्राएं अव्वल

less than 1 minute read
Google source verification

रीवा

image

Anil Kumar

Sep 03, 2019

Kho-kho and kabaddi competition

Kho-kho and kabaddi competition,Kho-kho and kabaddi competition,Kho-kho and kabaddi competition

रीवा/जवा. क्षेत्र के सरस्वती शिशु विद्यालय परिसर में स्व. केशवपाल सिंह स्मृति में जिला स्तरीय खो-खो और दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की गई।
दो दिवसीय आयोजन
प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि सिरमौर विधायक दिव्यराज सिंह ने की। 31 अगस्त को प्रतियोगिता की अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष जवा केपी सिंह एवं विषिश्ठ अतिथि के रुप में रामसज्जन शुक्ल मौजूद रहे। जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता मे 8 संकुल के 225 भैया बहनों के बीच कबड्डी एवं खो-खो के बीच रोचक मकाबला हुआ। जिसमे शिशु वर्ग में जवा किशोर वर्ग में दुअरा बालिका वर्ग मे पल्हान एवं खो-खो में कोरिया करनामपुर विद्यालय के छात्र-छात्राएं विजयी रहे। विजय विद्यालय के प्रतिभागितयों को पुरस्कृत किया गया।

ये लोग रहे उपस्थित
समापन समारोह मे मुख्य अतिथि त्योंथर विधायक श्यामलाल द्विवेदी अध्यक्षता जटाशंकर द्विवेदी ने किया। शुभारंभ मुख्य अतिथि ने मां सरस्वती की प्रतिमा में द्वीप प्रज्जवलन कर किया। विद्यालय परिवार द्वारा मंचासीन अतिथियों का स्वागत तिलक लगाकर शाल और श्रीफल देकर सम्मानित कर किया गया। इस दौरान मुख्यअतिथि ने कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है, हर खिलाड़ी को हार से निरास ना होकर जीत के लिए सतत् प्रयास करना चाहिए। विजेता खिलाडियो पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर इस अवसर पर महेन्द्र पाडेंय, शिवकुमार सिंह, माधव दुवे, पुष्पेन्द्र सिंह, संयोजक विनोद मिश्रा विद्यालय के प्राचार्य सुशील सिंह, प्रधानाचार्य ज्ञानेन्द्र पाडेंय, राजकुमार द्विवेदी, राजनारायण तिवारी, धनेन्द्र सिंह, दिनेष गुप्ता, मोतीलाल सोनी, अरूण कुमार दुवे सहित छात्र-छात्राएं शिक्षक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।