16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘प्रेम है नाम मेरा’, बोले प्रेम चोपड़ा, रणधीर व अन्नू कपूर भी रहे मौजूद, जानिए इस मौके पर और क्या हुआ

सुरेश वाडकर का भी चला जादू...

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

Jun 03, 2018

Krishna-Rajkapoor Auditorium inaugurate in Rewa with culture program

Krishna-Rajkapoor Auditorium inaugurate in Rewa with culture program

रीवा। पल-पल हर पल राजकपूर की यादों को ताजा करने वाला रहा। स्थानीय कलाकारों से लेकर वॉलीबुड के स्टॉर तक की हर परफॉर्मेंस फिल्मी दुनिया की शो मैन राजकपूर पर आधारित रही। बात कृष्णा-राजकपूर ऑडिटोरियम के लोकार्पण के बाद एनसीसी ग्राउंड में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम की कर रहे हैं।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

सुरेश वाडकर ने बांधा शमां
फेमस सिंगर सुरेश वाडकर- मेहमान जो हमारा होता है, वह जान से प्यारा होता है..., ऐ जिंदगी गले लगा ले...., कहीं देर न हो जाए कहीं देर न हो जाए.... और इस दिल में क्या रखा है तेरा ही दर्द छुपा रखा है... जैसे गानों की प्रस्तुति देकर ऑडियंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। सुरेश वाडकर की प्रस्तुति ने लोगों में बीते जमाने फिल्मी रंगीनियत को ताजा कर दिया।

स्थानीय कलाकारों ने दी प्रस्तुति
सिंगर सारिका सिंह व सैंड ऑर्टिस्ट सहित अन्य कई कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी। इससे पहले राजकपूर की यादों पर आधारित कल्चरल इवनिंग की शुरुआत स्थानीय कलाकारों ने की। पहला कार्यक्रम शो मैन राजकपूर पर फिल्माए गए गाने ‘प्यार हुआ इकरार हुआ है....’, ‘कहता है जोकर..., ये मेरा गीत जीवन संगीत..., जैसे गानों के रिमिक्स पर आधारित रहा। बाद में स्थानीय कलाकारों विंध्य की संस्कृति लिल्ली घोड़ी पर आधारित पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत किया।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

अन्नू कपूर ने ऑडियंस में भरा जोश
स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति के जरिए कार्यक्रम की शुरुआत के बाद प्रेम चोपड़ा, रणधीर कपूर, अन्नू कपूर व प्रेम किशन को मंच पर बुलाया गया। यूं तो पहले पूजा सिंह कार्यक्रम का संचालन कर रही थी। लेकिन स्टॉर्स के स्टेज पर पहुंचने के बाद संचालन की कमान अन्नू कपूर ने अपने हाथ में ले ली। स्टेज से न केवल अन्नू कपूर से खुद शो मैन से जुड़ी यादों को शेयर किया। बल्कि प्रेम चोपड़ा, रणधीर कपूर व प्रेम किशन ने भी अपनी फिलिंग ऑडियंस से शेयर की। इस दौरान महापौर ममता गुप्ता ने उन भी ऑडिटोरियम के स्ट्रक्चर पर बेस्ट स्मृति चिन्ह भेंट किया।

प्रेम, प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा
पूरा का पूरा कार्यक्रम स्थल ऑडियंस के तालियों की गडग़ड़ाहट से उस समय गूंज गया, जब मंच से प्रेम चोपड़ा ने अपना फेमस डायलॉग बोला। ‘प्रेम, प्रेम चोपड़ा नाम है मेरा’ उनके इस डायलॉग की ऑडियंस कायल हो गई। इस दौरान अन्नू कपूर ने राजनीति के प्रति ऑडियंस को अवेयर भी किया। नेता भ्रष्ट नहीं होता। जो चुन कर भेजता है वह भ्रष्ट होता है। इसी प्रकार उन्होंने अपने शायराने अंदाज में लोगों को देश से प्यार ? करने का मैसेज दिया।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

उमड़ पड़ी ऑडियंस की भीड़
बॉलीवुड के कलाकारों को देखने और सुनन के लिए टीआरएस कॉलेज के एनसीसी ग्राउंड में ऑडियंस की भीड़ उमड़ पड़ी। हालांकि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को कोई खास मशक्कत नहीं करना पड़ा। ऑडियंस को ग्राउंड परिसर में चार गेट से एंट्री दिया गया। जिससे स्थिति सामान्य रही।