
Lakshmanbagh's demarcation and encroachment will go away
रीवा। लक्ष्मणबाग संस्थान का भ्रमण करने पहली बार प्रभारी मंत्री लखन घनघोरिया पहुंचे। यहां पर प्रबुद्ध वर्ग के साथ वार्ता की, जिसमें संस्थान के प्रति प्रशासन की उदासीनता और कुछ लोगों द्वारा इसमें कब्जा जमाने के प्रयास का आरोप लगाया। प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिस तरह से बताया जा रहा है उससे साफ होता है कि पूर्व में यहां लोगों ने अराजकता का अड्डा बना रखा था।
धार्मिक स्थल है, यहां पर जो साजिश कर सकता है वह कहीं भी कर सकता है। इसलिए लक्ष्मणबाग के धार्मिक महत्व को बनाए रखने के लिए सरकार इसे पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि ६० एकड़ क्षेत्रफल में अतिक्रमण की बात सामने आ रही है। कलेक्टर इसका सीमांकन कराएंगे और अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई करेंगे।
इसके पहले बृजेन्द्र कुमार माला सहित कई अन्य लोगों ने लक्ष्मणबाग की दुर्दशा और यहां पर हो रहे कब्जे को हटाने की मांग उठाई। लक्ष्मणबाग गौशाला संचालन समिति भंग होने के बाद भी पूर्व पदाधिकारियों द्वारा यहां की सामग्री उपयोग करने का आरोप लगाया।
मंत्री ने लक्ष्मणबाग के महंत हरिवंशाचार्य से मुलाकात कर व्यवस्थाएं सुधारने का आश्वासन दिया। वहीं गौशाला में जाकर गायों को गुड़ और केला खिलाया। इस दौरान कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव, त्रियुगीनारायण शुक्ला, गुरमीत सिंह मंगू, विनोद शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा, विद्यावती पटेल, कविता पाण्डेय, बबिता साकेत, भारतशरण सिंह, बृजेश पाण्डेय, सुब्रतमणि त्रिपाठी, कुंवर सिंह, मनीष नामदेव सहित कई अन्य मौजूद रहे। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष वसीम राजा ने बापू भवन की दुर्दशा सुधारने की मांग उठाई।
- गौशाला और श्मशानघाट हटाने का भी निर्देश
लक्ष्मणबाग में संचालित गौशाला और यहां संस्थान के बायलाज के विपरीत श्मशानघाट बनाए जाने पर मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि दोनों को यहां से हटाया जाए। कहा कि इसके लिए पहले दूसरा स्थान ढूढ़ लें, इसके बाद शिफ्ट करने की कार्रवाई करें। मंत्री ने कहा है कि लक्ष्मणबाग अपने पुराने स्वरूप में फिर पहचान कायम करेगा।
- पूर्व मंत्री के प्रतिनिधि पर लगाए गए गंभीर आरोप
लक्ष्मणबाग पहुंचे प्रभारी मंत्री के सामने स्थानीय लोगों ने पूर्व मंत्री राजेन्द्र शुक्ला के प्रतिनिधि रहे राजेश पाण्डेय पर गंभीर आरोप लगाए। कहा कि गौशाला के नाम पर उन्होंने भ्रष्टाचार किया है। यहां का भूसा-चारा तक बेंच डाला है, इसकी जांच होना चाहिए, मंत्री ने कहा है कि जांच कराएंगे।
Published on:
13 Jun 2019 09:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
