22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कृषि उपज मंडी में किसानों ने भावांतर को लेकर किया हंगामा, मौके पर पहुंचे अधिकारी, जानिए क्या रही वजह

पहले परिसर में किया प्रदर्शन, फिर पर लगाया जाम...

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Ajit Shukla

May 17, 2018

Allegation on officer: Farmer being charged Rs. 2000 in krishi mandi

Allegation on officer: Farmer being charged Rs. 2000 in krishi mandi

रीवा। उपज की बिक्री के लिए कृषि उपज मंडी करहिया में वसूली की जा रही है। मंडी में प्रवेश से लेकर तौल में नंबर लगाने तक के लिए किसानों से दो-दो हजार रुपए वसूला जा रहा है। यह आरोप लगाते हुए बुधवार को किसानों ने हंगामा खड़ा कर दिया। परिसर में धरना प्रदर्शन के साथ बीच सडक़ पर आकर भी किसानों ने कर्मचारियों के मनमानी के विरोध में नारेबाजी की। इससे सेमरिया मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन गई। हालांकि मौके पर पहुंचे तहसीलदार व मंडी बोर्ड की संयुक्त संचालक ने किसानों को समझाइस देकर शांत कराया और मंडी अधिकारियों को चेतावनी दी।

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

अधिकारियों के रवैए से किसानों में आक्रोश फूटा
कृषि उपज मंडी में सुबह करीब आठ बजे किसान उस समय बवाल पर उतारू हो गए, जब मंडी अधिकारियों ने कुछ किसानों की उपज को मानक अनुरूप नहीं होने की बात करते हुए खरीदने से इंकार कर दिया। अधिकारियों के इस रवैए से किसानों में आक्रोश फूट पड़ा। किसानों ने अधिकारियों पर यह आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया कि जो किसान मंडी में प्रवेश व तौलाई के लिए नंबर लगाने में दो हजार रुपए नहीं दे रहे हैं। उनकी उपज को अमानक बता दिया जा रहा है।

मंडी अधिकारियों को दी हिदायत
किसानों के करीब आधे घंटे तक बवाल के बाद सूचना पाकर मौके पर पहुंचे तहसीलदार जितेंद्र तिवारी ने किसानों को समझाइस देकर उनका धरना प्रदर्शन खत्म कराया। साथ ही मंडी अधिकारियों को हिदायत दिया कि वह निर्धारित नियमों के अनुरूप उपज की खरीदारी करें। किसानों की ओर से कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। धरना प्रदर्शन के दौरान किसानों के साथ किसान सभा के रोहित तिवारी, रामजीत सिंह, भइयालाल त्रिपाठी, तेजभान सिंह, कृष्ण कुमार शुक्ला, रामनरेश सिंह, प्रवीण तिवारी, अमित सोहगौरा, रावेंद्र सिंह सहित अन्य किसान उपस्थित रहे।

किसानों से मिलने पहुंची जेडी
मंडी में किसानों के बवाल की सूचना पाकर मंडी बोर्ड की संयुक्त संचालक प्रवीण चौधरी भी मौके पर पहुंच गई। उन्होंने किसानों से न केवल बात की बल्कि जानकारी ली कि मंडी अधिकारियों ने किस उपज को अमानक बताया। किसानों ने संयुक्त संचालक से शिकायत की कि अधिकारी उन किसानों की अमानक उपज भी खरीद रहे हैं, जो उनसे साठगांठ कर ले रहा है लेकिन जो साठगांठ नहीं कर रहा है उसकी अच्छी उपज भी अमानक बता दी जा रही है। हालांकि किसान संयुक्त संचालक को कोई ऐसी उपज नहीं दिखा सके, जो अमानक होते हुए भी खरीदी गई हो। संयुक्त संचालक ने भी अधिकारियों को नियमों को अनुरूप खरीदारी करने की हिदायत दी।

सेमरिया मार्ग पर जाम से लोग परेशान
सडक़ पर किसानों का प्रदर्शन कुछ मिनटों का रहा लेकिन घंटेभर मचे हंगामे के बीच उपज लेकर मंडी पहुंचे वाहनों को परिसर में प्रवेश नहीं मिल सका। मंडी के सामने सेमरिया मार्ग पर सैकड़ों की संख्या में उपज से लदे वाहनों की कतार लग गई। नतीजा यह रहा कि वहां जाम की स्थिति बन गई। इससे वहां से गुजरने वाले अन्य वाहनों को घंटों फजीहत करना पड़ा। किसानों का प्रदर्शन समाप्त होने के करीब दो घंटे बाद स्थिति सामान्य हो सकी।
--------------------------

Patrika IMAGE CREDIT: Patrika

कलेक्टर ने मनगवां मंडी में खरीदी केंद्र का किया निरीक्षण
समर्थन मूल्य पर शुरू उपज की खरीदी का जायजा लेने कलेक्टर प्रीति मैथिल मनगवां मंडी पहुंची। वहां उन्होंने खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर न केवल व्यवस्थाओं का जायजा लिया बल्कि किसानों से भी बात की। इसके अलावा उन्होंने अधिकारियों से अब तक हुई खरीदारी सहित अन्य जानकारी प्राप्त किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पंजीकृत किसानों को नियमित रूप से एसएमएस भेजकर खरीदी की तिथियों की सूचना दें।

पंजीकृत हर किसान से करें खरीदी
यदि कोई पंजीकृत किसान बिना एसएमएस के भी खरीदी केंद्र्र में पहुंचता है तो निर्धारित प्रक्रिया अपनाकर उपज की खरीदारी करें। किसानों की ओर से दिए गए गेंहू का तत्काल भुगतान किया जाए। निरीक्षण के मौके पर किसानों की शिकायत के मद्देनजर कलेक्टर ने अपने समक्ष गेंहू की तौल कराई। उन्होंने मंडी के कर्मचारियों को पूरी पारदर्शिता के साथ गेंहू का अन्य अनाजों की खरीदारी करने का निर्देश दिया। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी मयंक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।