26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok Sabha Election 2024 BJP Candidate List : रीवा से बीजेपी ने जनार्दन मिश्रा को दिया टिकट, जानिए कौन हैं

MP BJP Lok Sabha 2024 BJP Candidate List : लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने रीवा से जनार्दन मिश्रा को मैदान में उतारा है। वह रीवा लोकसभा से दो बार से सांसद है और उनकी ब्राह्मण वोट बैंक पर अच्छी पकड़ है।

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Himanshu Singh

Mar 02, 2024

janardan_mishra_rewa.jpg

बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। पहली लिस्ट में एमपी की 29 में से 24 सीटों पर कैंडिडेट्स उतारे गए हैं। रीवा लोकसभा सीट से बीजेपी ने जनार्दन मिश्रा पर दांव खेला है। वह दो बार से रीवा के सांसद हैं। पहला चुनाव उन्होंने व्हाइट टाइगर के नाम से मशहूर स्व. श्रीनिवास तिवारी के बेटे स्व. सुंदरलाल तिवारी के खिलाफ लोकसभा का चुनाव लड़े थे।


जनार्दन मिश्रा बीजेपी से रीवा सांसद हैं। वह 2014 से लगातार दो बार के सांसद हैं। जनार्दन मिश्रा रीवा से 16 वीं लोकसभा के लिए सांसद चुने गए। इनका जन्म रीवा जिले के ग्राम पोस्ट हिनौता में 1 मई 1956 को हुआ था। इन्होंने बीए और एलएलबी किया है। रीवा शुरूआत से ही ब्राह्मण बाहुल्य सीट रही और इस सीट पर ब्राह्मणों का ही कब्जा रहा है। इन्होंने 2014 का लोकसभा चुनाव व्हाइट टाइगर के नाम से मशहूर स्व. श्रीनिवास तिवारी के बेटे स्व. सुंदरलाल तिवारी हराया था उसके बाद स्व. श्रीनिवास तिवारी के पोते और स्व. सुंदरलाल तिवारी के बेटे सिद्धार्थ तिवारी को 2019 में हराया था। हालांकि, सिद्धार्थ तिवारी ने विधानसभा चुनाव 2023 में बीजेपी का दामन थाम लिया था और त्योंथर विधानसभा से विधायक हैं।

ये भी पढ़ें - Lok Sabha Election 2024 BJP Candidate List : बीजेपी ने सतना से गणेश सिंह को दिया टिकट, जानिए कौन हैं


मुरैना - शिवमंगल सिंह तोमर
भिंड - संध्या राय
ग्वालियर - भारत सिंह कुशवाह
गुना - ज्योतिरादित्य सिंधिया
सागर - लता वानखेड़े
टीकमगढ़ - वीरेंद्र खटीक
दमोह - राहुल लोधी
खजुराहो - वी डी शर्मा
सतना - गणेश सिंह
रीवा - जनार्दन मिश्र
सीधी - डॉ राजेश मिश्रा
शहडोल - हिमाद्री सिंह
जबलपुर - श्री आशीष दुबे
मंडला - फग्गन सिंह कुलस्ते
होशंगाबाद - दर्शन सिंह चौधरी
विदिशा - शिवराज सिंह चौहान
भोपाल - आलोक शर्मा
राजगढ़ - रोड़मल नागर
देवास - महेंद्र सोलंकी
मंदसौर - सुधीर गुप्ता
रतलाम - अनीता चौहान
खरगोन - गजेंद्र पटेल
खंडवा - ज्ञानेश्वर पाटिल
बैतूल - दुर्गादास उईके