30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025 : एमपी-यूपी बार्डर पर लगा 28 कि.मी लंबा जाम, 8 घंटे में तय हो रहा 20 कि.मी सफर

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ पहुंच रहे श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। 48 घंटे बाद भी जिले की एमपी-यूपी की चाकघाट सीमा पर वाहनों का दबाव बढ़ रहा है। फिलहाल, बार्डर पर 28 किलोमीटर लंबा जाम लगा है।

2 min read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025 : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आलम ये है कि 48 घंटे बाद भी मध्य प्रदेश के रीवा जिले में स्थित एमपी यूपी की चाकघाट सीमा पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। हालात ये हैं, 48 घंटे बाद भी बार्डर पर करीब 28 किलोमीटर का लंबा जाम लगा है।

जाम में फंसे लोगों का कहना है कि, उन्होंने बीते 8 घंटों के दौरान महज 20 किलोमीटर का सफर ही तय किया है। रविवार की सुबह उत्तर प्रदेश के प्रयागराज सीमा में प्रवेश करने वालों को मेला क्षेत्र में पहुंचने के लिए 25 किलोमीटर का सफर तय करना है।

यह भी पढ़ें- भीषण सड़क हादसा : महाकुंभ जा रहे 3 लोगों की दर्दनाक मौत 10 गंभीर, बोलेरो और पिकअप के बीच हुई भिड़ंत

ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे ग्रामीण

रीवा जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे दावे पूरी तरह से निराधार साबित हो रहे हैं। नेशनल हाईवे पर लगे जाम में फंसे हुए श्रद्धालुओं की मदद करने के लिए ग्रामीणों को सड़क पर आना पड़ा है। ग्रामीण ही जहां एक तरफ श्रद्धालुओं के लिए भोजन व्यवस्था कर रहे हैं तो वहीं रात में रुकने की व्यवस्था भी ग्रामीणों ने ही की है। रात में ग्रामीणों ने कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था भी की, ताकि, कुभ जाने वाले श्रद्धालु ठंड से बच सकें।

जिम्मेदारों का अंदाजा फैल हुआ

मेला प्रबंधन एवं सीमावर्ती जिला यानी रीवा जिला प्रशासन इस बात का अंदाजा लगाकर पहले से बैठा था कि, अमृत स्नान के बाद सब कुछ सामान्य हो जाएगा। लेकिन अमृत स्नान के बाद से हालात और विकट हो गए। क्योंकि अब यहां सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ बढ़ी है। श्रद्धालुओं की संख्या ने अब मेला प्रबंधन प्रयागराज, जिला प्रशासन एवं मध्य प्रदेश के रीवा जिला प्रशासन के माथे की लकीरें बढ़ा रही है।

यह भी पढ़ें- लाड़ली बहनों के लिए बड़ा अपडेट : इस दिन खाते में आएंगे 21वीं किस्त के 1250 रुपए, जानें CM का प्रोग्राम

शहर में बढ़ी श्रद्धालुओं की संख्या

रात में जाम से बचने के लिए श्रद्धालु रीवा शहर में एक रात गुजारने का ठिकाना ढूंढ रहे थे। हालात ये हैं कि, यहां के होटल पूरी तरह से पैक हो गए तो लोगों ने विवाह घरों में भी हाथ आजमाया। जिसका परिणाम हुआ कि रीवा शहर के समस्त होटल एवं विवाह घर पूरी तरीके से फुल हैं। सुबह से लोग फिर प्रयागराज के लिए रवाना हो गए। एक बार फिर 48 घंटे बाद चाकघाट से लेकर कटरा तक वाहनों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं।

इसलिए बिगड़ी व्यवस्था

देहात के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल का कहना है कि नेशनल हाईवे 27 पर वाहनों का दबाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। हम धीरे-धीरे वाहनों को आगे यूपी के प्रयागराज प्रशासन के निर्देश पर भेज रहे हैं, लेकिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचने के चलते जाम की स्थिति यथावत बनी हुई है।

Story Loader