
maharaja agrasen jayanti festival shobhayatra
रीवा. महाराजा अग्रसेन जयंती महोत्सव पर सोमवार को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। महाराजा अग्रसेन एवं उनके 18 पुत्रों के प्रतीक स्वरूप मानकर समाज के बच्चों की आकर्षक झांकी सजाई गई। अग्रवाल नवयुवक मंडल ने कार्यक्रम का आयोजन किया।
अग्रवाल समाज भवन फोर्ट रोड मंदिर में कुलदेवी माता महालक्ष्मी तथा अग्रसेन महाराज की प्रतिमा की आरती, पूजा, अर्चना की गई। इसके बाद अग्रवाल समाज के अध्यक्ष मदन मोहन अग्रवाल ने शोभायात्रा का शुभारंभ किया गया।
शोभायात्रा का शहर में जगह - जगह स्वागत किया गया। शोभायात्रा के दौरान समाज की बालिकाओं ने गरबा नृत्य डांडिया की आकर्षक प्रस्तुति से लोगों का मन मोह लिया। शोभायात्रा में शामिल समाज की सैकड़ों महिलाओं, बालिकाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने महाराजा अग्रसेन की आरती वंदना एवं अग्रसेन जी के समाजवाद का वर्णन किया तथा जयघोष लगाए।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मीना बंसल ने कहा कि आयोजन से एक-दूरे से परिचित होने का मौका मिलता है। साथ ही महाराजा अग्रसेन की मंशा के अनुरूप समाज मे वर्षों से फैली कुरीतियां भी दूर होती हैं।
शोभायात्रा का जगह - जगह हुआ स्वागत
शोभायात्रा के शुभारंभ में कैलाशचंद्र अग्रवाल ने कुलदेवी एवं महाराजा अग्रसेन की पूजा-अर्चना की। यात्रा में चल रहे स्वजातीय बंधुओं का स्वागत किया। गुड़हाई बाज़ार में श्याम, रामजी अग्रवाल कटरा मोहल्ला में गणेश प्रसाद अग्रवाल, अस्पताल चौक में रसिक बिहारी अग्रवाल एवं उनके साथियों ने पूजा की।
प्रकाश चौक में अभिनव गोयल ने चॉकलेट से स्वागत किया। प्रकाश चौक से होते हुए शोभा यात्रा स्वागत भवन में पहुंची। अग्रवाल समाज के पूर्व अध्यक्ष अशोक अग्रवाल, नवयुवक मंडल अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल ने पूजा अर्चना कर मिष्ठान से स्वागत किया।
शिल्पी प्लाजा, अग्रसेन चौक में भी स्वागत किया गया। सांई मंदिर में वैश्य समाज ने स्वागत किया। स्टेच्यू चौक व सिंधी चौराहा में भी स्वागत किया गया।
Published on:
08 Oct 2018 11:25 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
