6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mauganj : कलेक्टर-एसपी के खुलेंगे कार्यालय, नई व्यवस्था होने तक रीवा से होगा विभागों का संचालन

- दो वर्ष के लिए विधि कालेज भवन का अधिग्रहण, ग्राउंड फ्लोर में कलेक्टर और ऊपरी मंजिल में एसपी बैठेंगे

3 min read
Google source verification

रीवा

image

Mrigendra Singh

Jul 21, 2023

rewa

mauganj new district of madhya pradesh


रीवा। प्रदेश का 53वां जिला आगामी 15 अगस्त 2023 से अस्तित्व में आ जाएगा। इसकी तैयारियां तेजी के साथ चल रही हैं। प्रशासनिक अधिकारियों ने जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी बैठक कर नए जिले के संचालन की रूपरेखा तय की है। जिसमें तय किया गया है कि विधि कालेज भवन में कलेक्टर और एसपी का कार्यालय खुलेगा। ग्राउंड फ्लोर में कलेक्टर और ऊपरी मंजिल में एसपी का कार्यालय रहेगा। कालेज के इस भवन को दो वर्ष के लिए अधिग्रहित किया गया है। कलेक्टर और एसपी के कार्यालय के साथ ही उनका स्टाफ मऊगंज में ही काम शुरू कर देगा लेकिन दूसरे विभागों का संचालन फिलहाल रीवा से होगा।

रीवा के विभाग प्रमुखों को मऊगंज का भी प्रभार दिया जाएगा, जो रीवा से ही कामकाज संपादित करेंगे। धीरे-धीरे विभागों के खुद के भवन तैयार होने के बाद स्थानांतरण होगा। स्वतंत्रता दिवस का ध्वजारोहण नए कलेक्ट्रेट में होगा और इसी के साथ ही नए जिले में आधिकारिक रूप से कामकाज प्रारंभ हो जाएगा। स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम मऊगंज के सीएम राइज स्कूल में होगा। जहां पर अधिकारियों ने निरीक्षण करने के बाद तैयारियां शुरू कर दी है। यहां पर परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां भी जल्द ही प्रारंभ होंगी। कलेक्टर और एसपी मऊगंज में ही रहेंगे और नई व्यवस्था होने तक उनके लिए रेस्ट हाउस में इंतजाम किया जाएगा।


- घुरेहटा में विकसित होगा नया शहर
मऊगंज के वार्ड क्रमांक 11 के घुरेहटा में नया जिला मुख्यालय विकसित किया जाएगा। यहीं पर कलेक्ट्रेट और एसपी आफिस बनाए जाएंगे। साथ ही अफसरों और कर्मचारियों के लिए रहने के लिए सिविल लाइन एरिया भी विकसित होगा। इसी के पास ही करीब 100 एकड़ भूमि पुलिस लाइन के लिए चिन्हित की गई है। यहां पर सरकारी भूमि पर्याप्त मात्रा में है, निजी भूमि का अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा। बस स्टैंड नया बनाया जाएगा, जिसके लिए चाकघाट रोड पर स्थान चिन्हित किया गया है। जिला बनते ही यहां भी काम शुरू हो जाएगा।


- नए शहर को जोडऩे 10 किलोमीटर का रिंगरोड
नए जिला मुख्यालय तक आवागमन सुविधाजनक बनाने के लिए 10 किलोमीटर का नया रिंगरोड भी प्रस्तावित किया गया है। यह पन्नी-पथरहा से पटेहरा तक बनाया जाएगा। इस रिंग रोड से जिला मुख्यालय के कार्यालयों के साथ ही उद्योग विहार का क्षेत्र भी नजदीक रहेगा। इस रिंग रोड की प्रारंभिक लागत 65 करोड़ अनुमानित है।


- पहला ध्वजारोहण कर सकते हैं विधानसभा अध्यक्ष
मऊगंज जिले में पहला ध्वजारोहण कौन करेगा यह अभी तय नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम १५ अगस्त को झंडा फहराएंगे। इसके पहले वह रीवा में ध्वजारोहण करते रहे हैं लेकिन नए जिले में उनका स्वयं का विधानसभा क्षेत्र भी है, इसलिए उनके नाम की संभावना अधिक है।
---
भूमि की खरीदी-बिक्री अधिक, दस गुना तक बढ़े दाम
नए जिले की घोषणा के साथ ही मऊगंज एवं आसपास के गांवों में भूमि की खरीदी-बिक्री तेज हो गई है। महंगे दाम पर भूमि बेची जा रही है। जिस क्षेत्र में मार्च महीने के पहले तक ५० हजार रुपए प्रति डिसमिल भूमि थी अब वहां पर पांच लाख रुपए में बिक्री होने लगी है। घुरेहटा-पटेहरा एवं आसपास के क्षेत्रों में अधिक तेजी से भूमि बेची जा रही है। वहीं अब रिंग रोड प्रस्तावित होने के बाद उन गांवों में भी भूमि के दाम बढऩे की संभावना है। जानकारी मिली है कि रीवा और सीधी के कई व्यापारियों ने भूमि खरीदी है। साथ ही उत्तर प्रदेश से भी लोग इंवेस्टमेंट करने के लिए संपर्क में हैं।
---
सरकारी भवनों से रीवा का नाम हटाने के निर्देश
सरकारी भवनों से जिला रीवा की जगह जिला मऊगंज लिखने का निर्देश दिया गया है। इसके लिए विभागों द्वारा मैदानी अमले को निर्देशित किया जा रहा है। जिला शिक्षा अधिकारी रीवा ने नए जिले के सभी बीईओ, बीआरसी एवं संकुल प्राचार्यों को पत्र लिखकर कहा है कि 15 अगस्त 2023 से नया जिला अस्तित्व में आएगा, इसलिए १४ अगस्त के पहले ही स्कूलों में मऊगंज जिला लिखाएं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सभी स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित कर छात्रों और अभिभावकों को जानकारी दी जाएगी कि अब नया जिला मऊगंज बन गया है।


ऐसा होगा नया मऊगंज जिला
- जनसंख्या---616653
- क्षेत्रफल---186688 हेक्टेयर
- गांव--- 1070(नईगढ़ी 383, मऊगंज 344, हनुमना 343)
- ग्राम पंचायत--- 256
- पटवारी हल्का---264
- राजस्व सर्किल--12
- तहसील-- मऊगंज, हनुमना, देवतालाब, नईगढ़ी।
- राजस्व अनुभाग-- मऊगंज, हनुमना
- विकासखंड-- मऊगंज, नईगढ़ी, हनुमना।
- शासकीय कालेज--- मऊगंज, नईगढ़ी, देवतालाब, हनुमना।
- विधानसभा क्षेत्र-- मऊगंज और देवतालाब के साथ मनगवां का कुछ हिस्सा।
-------------------

नया जिला गठित होने के दौरान स्वाभाविक है संसाधन कम होते हैं। मऊगंज में कलेक्टर-एसपी कार्यालय के लिए कालेज के भवन का चयन किया गया है। अन्य विभागों का संचालन फिलहाल रीवा से होगा। यहीं के अधिकारियों को प्रभार दिया जाएगा। धीरे-धीरे विभागों के कार्यालय शिफ्ट होंगे। जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर व्यवस्थाओं की रूपरेखा तय की गई है। 15 अगस्त से जिला अस्तित्व में आएगा।
अनिल सुचारी, संभागायुक्त रीवा