
medical student heart attack in rewa
रीवा। श्यामशाह मेडिकल कालेज के जूनियर डाक्टर की आकस्मिक मौत हो गई। इस घटना से पूरे मेडिकल कालेज के छात्र हतप्रभ हैं। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को परीक्षण के लिए संजयगांधी अस्पताल के मर्चुरी में रखा दिया है। मृतक के परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। मेडिकल कालेज के वर्ष 2020 बैच के जूनियर डॉक्टर ओम गोयल पिता मुकेश गोयल (21) निवासी मुरैना कालेज चौराहे के पास स्थित एक जिम सेंटर से व्यायाम कर रहा था उसी दौरान अचानक उसको घबराहट हुई और सीने में दर्द शुरू हो गया है। जब तक उपचार के लिए साथी अस्पताल पहुंचे, उसकी मौत हो चुकी थी। चिकित्सकों के मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने मौत के कारणों का पता लगाने का कार्य शुरू कर दिया है।
प्रथम दृष्टया मौत का मामला हार्ट अटैक से जुड़ा बताया जा रहा है। लेकिन जिम संचालक ने जिस तरह से घटना के बाद से अपने संस्थान में ताला बंद करके गायब हो गया है। चिकित्सकों और मेडिकल छात्रों का वह फोन नहीं उठा रहा है, उससे छात्रों के मन में आशंका बढऩे लगी है। अब सभी को चिकित्सीय परीक्षण रिपोर्ट का इंतजार है। कालेज प्रबंधन ने बताया कि छात्र के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है, उनके पहुंचने के बाद पोस्ट मार्टम कराया जाएगा।
--
मेडिकल छात्र की जिम में तबीयत खराब होने की वजह से अस्पताल लाया गया जहां पर परीक्षण के बाद मृत घोषित किया गया है । आगे की जांच के लिए पुलिस को सूचना दी गई है।
डा.यत्नेश त्रिपाठी, सीएमओ एसजीएमएच रीवा
--------
शहर के द कर्व 2.0 नाम के जिम में एक्सरसाइज करने एमबीबीएस छात्र गया था। जहां से अस्पताल मृत हालत में लाया गया है। जिम संचालक से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन वह जिम बंद कर गायब है। जब तक जांच रिपोर्ट नहीं आती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। हमें रिपोर्ट का इंतजार है।
डा. हृदयेश दीक्षित, अध्यक्ष जूडा रीवा
Published on:
21 Sept 2022 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
