6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधी रात घर में घुसकर उपद्रवियों ने पति को पीटा, महिला से की अभद्रता

पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया

less than 1 minute read
Google source verification
marpit

fire

रीवा. शनिवार की रात घर में घुसे चार की संख्या में युवकों ने परिवार के लोगों के साथ जमकर मारपीटकी और महिला के साथ अभद्रता की। देर रात पीडि़त ने पुलिस को सूचना दी जिस पर पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। घटना बिछिया थाने के बैसा गांव की है। यहां रहने वाली रंजना पांडेय पति राजभान (26) शनिवार की रात परिवार सहित घर के अंदर सो रही थी। रात करीब एक बजे सुधांशू वर्मा, गोदन मुसलमान, गोलू खान, प्रमोद तिवारी पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें :-रांग नम्बर से हुई मोहब्बत, युवती के अरमानों का हुआ खून, महीनेभर बंधक बनाकर किया गैंग रेप

जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए

चारों लोग जबरदस्ती घर के अंदर घुस गए। इस दौरान उन्होंने महिला के पति को पीटना शुरू कर दिया। शोर शराबा सुनकर परिवार के अन्य लोग आ गए और उन्होंने बीचबचाव करने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की। इस दौरान पीडि़त महिला के साथ उन्होंने अभद्रता की। उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी जिस पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने तत्काल घटना में शामिल चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जिनसे पूछताछ की जा रही है। आरोपियों का पीडि़त से पैसों के लेनदेन का विवाद था जिसको लेकर वे घटना को अंजाम देने गए थे। थाना प्रभारी शशि धुर्वे ने बताया कि चारों लोग घर में घुसकर पीडि़त परिवार के साथ मारपीट कर रहे थे। उनके खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।

इसे भी पढ़ें :-नया बिजली टैरिफ लागू : बिजली उपभोक्ताओं की जेब पर बढ़ा बोझ, जानिए क्या होंगी नई दरें