
Miscreants looted Rs 6 lakh after assaulting a goat trader
रीवा। बकरी व्यापारी पर हमला कर सरेराह बदमाशों ने रुपयों से भरा बैग लूट लिया। देर रात घटना से अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई जिसने घटना में शामिल संदेहियों को हिरासत में ले लिया है। उनसे पूछताछ कर पुलिस घटना के संबंध में जानकारी ले रही है।
बकरी बेंचकर लौट रहा था वापस
शाहपुर थाने के बिछरहटा की घटना बताई जा रही है। मो. उद्दूस खान पिता जलालुद्दीन मोहम्मद 28 वर्ष निवासी बिछरहटा थाना शाहपुर बकरी बेंचने के लिए हैदराबाद गया था। वहां से बकरी बिक्री करके वह शनिवार की रात वापस अपने घर लौट रहा था। रात में चौहना बस स्टैण्ड मेंं उतरा और वहंा से पैदल अपने घर जा रहा था। जैसे ही करीब 100 मीटर आगे पहुंचा तभी घात लगाकर इंतजार कर रहे आधा दर्जन बदमाश पहुंच गए और उसके साथ मारपीट कर रुपयों से भरा बैग छीन लिया जिसमें 6 लाख रुपए रखे हुए थे। पीडि़त द्वारा शोर मचाने पर जब तक स्थानीय लोग पहुंचते तब तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई।
आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस ने दी दबिश
घटना संज्ञान में आते ही पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र जैन ने तत्काल सभी थानों को अलर्ट कर बदमाशों की धरपकड़ के निदे्रश दिये है। पुलिस ने पूरे रात बदमाशों की तलाश में आसपास के इलाकों में दबिश दी। कुछ संदेहियों को पुलिस लेकर आई जिनसे पूछताछ चल रही है। कुछ आरोपी समीपस्थ गांव के ही थे जिनको पीडि़त ने पहचान लिया है। आशंका जताई जा रही है कि आरोपी पहले ही घात लगाकर छिपे हुए थे और घटना को अंजाम देकर निकल गए। फिलहाल पुलिस ने डकैती का अपराध पंजीबद्ध कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।
संदेहियों से पूछताछ करने पहुंचे एएसपी
इस घटना में पुलिस के हांथ लगे संदेहियों से पूछताछ की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक कुमार लाल खटखरी चौकी पहुंचे जहां उन्होंने संदेहियों से पूछताछ की। उनसे पूछताछ में आरोपियों के संबंध में अहम जानकारियां मिली है जिसके आधार पर पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का प्रयास
व्यापारी हैदराबाद से बकरी बेंचकर अपने घर लौट रहा था। शाहपुर थाने के बिछरहटा के समीप सात से आठ की संख्या में बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों को पकडऩे के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही है। कुछ आरोपियों की पहचान हुई है जिनको जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
वीरेन्द्र जैन, एसपी मऊगंज
Published on:
25 Sept 2023 07:16 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
