
More than 4000 cases were resolved by mutual agreement
इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण का लोक अदालत सबसे अच्छा मंच हैं। इसमें किसी की न तो जीत होती है और न ही हार ही होती है। लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों को न्याय मिलता है।
शनिवार को आयोजित लोक अदालत में बारिश का असर भी रहा। वावजूद इसके आयोजित शिविर सफल रहा। सचिव जिला विधिक प्राधिकारण अहमद रजा ने बताया कि लोक अदालत शिविर में कुल 6238 प्रकरण रखे गए थे। जिनमें 4395 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल लंबित निरकृत प्रकरण 4231, विद्युत व वन विभाग के निराकृत 152, प्रिलिटिगेशन के 12 प्रकरणें का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।
जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत शिविर में आपराधिक, राजस्व, विद्युत विभाग आदि के प्रकरणों में समझौता कराया गया। इसी प्रकार तहसील न्यायालयों में भी आपसी समझौते से प्रकरण निराकृत किए गए। तहसील न्यायालयों में भी पक्षकार आपेक्षित नहीं पहुंचे।
Published on:
06 Aug 2023 09:55 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
