6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाधान आपके द्वार : आपसी समझौते से निराकृत किए गए चार हजार से अधिक प्रकरण

रीवा. समाधान आपके द्वार लोक अदालत का जिला न्यायालय परिसर में प्रधान न्यायाधीश सुबोध कुमार जैन ने दीप प्र्रज्ज्वलित कर शुभांरभ किया। लोक अदालत के लिए जिला न्यायालय में दो और सिविल न्यायालय त्योंथर, मऊगंज और सिरमौर में भी दो-दो खंडपीठ बनाई गई थी। जिसमें आपसी समझौते के आधार पर प्रकरणों का निराकरण किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
More than 4000 cases were resolved by mutual agreement

More than 4000 cases were resolved by mutual agreement

इस मौके पर प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि प्रकरणों के निराकरण का लोक अदालत सबसे अच्छा मंच हैं। इसमें किसी की न तो जीत होती है और न ही हार ही होती है। लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्षों को न्याय मिलता है।

शनिवार को आयोजित लोक अदालत में बारिश का असर भी रहा। वावजूद इसके आयोजित शिविर सफल रहा। सचिव जिला विधिक प्राधिकारण अहमद रजा ने बताया कि लोक अदालत शिविर में कुल 6238 प्रकरण रखे गए थे। जिनमें 4395 प्रकरणों का निराकरण किया गया। जिसमें कुल लंबित निरकृत प्रकरण 4231, विद्युत व वन विभाग के निराकृत 152, प्रिलिटिगेशन के 12 प्रकरणें का निराकरण आपसी समझौते के आधार पर किया गया।

जिला विधिक सहायता अधिकारी अभय कुमार मिश्र ने बताया कि लोक अदालत शिविर में आपराधिक, राजस्व, विद्युत विभाग आदि के प्रकरणों में समझौता कराया गया। इसी प्रकार तहसील न्यायालयों में भी आपसी समझौते से प्रकरण निराकृत किए गए। तहसील न्यायालयों में भी पक्षकार आपेक्षित नहीं पहुंचे।