15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किसान बंधु बनाने पांच हजार से अधिक आवेदन, नहीं हो पा रही नियुक्ति, 1100 का मानदेय

प्रभारी मंत्री को जारी करना है नियुक्ति आदेश, दो गांव में एक किसान बंधु की होनी है नियुक्ति  

less than 1 minute read
Google source verification
Fog and rain will harm farmers' crops

कोहरे और बारिश से किसानों की फसल को होगा नुकसान

रीवा. किसानों को कृषि की बेहतर तकनीक बताने के लिए दो गांवों के बीच मेंं एक किसान बंधु रखा जाना है। इस तरह रीवा में कुल 12 से अधिक किसान बंधु की नियुक्त किया जाना है। लेकिन इनकी नियुक्त में अब कृषि विभाग के अधिकारियों के हाथ पांव फूल रहे है। वजह है आवेदनों की संख्या। अभी तक पांच हजार से अधिक आवेदन पहुंच चुके हैं। यही कारण है कि अब तक जिले में किसान बंधु की नियुक्त नहीं हो पाई है। बताया जा रहा है किसान बंधु के लिए नौ ब्लॉक में पांच हजार से अधिक लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किया है। इतनी अधिक संख्या में आवेदन आने के कारण अब इन आवेदनों की स्कूटनी काम चल रहा है। इसके बाद अब इनकी वरीयता तय करके नियुक्ति किया जाना है। किसान बंधु की नियुक्ति आदेश जिला के प्रभारी मंत्री के अनुमोदन से जारी होगे। अभी तक स्कूटनी नहीं हो पाने से अभी उप संचालक तक सूची नहीं पहुंच सकी है। आत्मा परियोजना में किसानों को बेहतर तकनीक व मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए इन किसान बंधु की नियुक्ति करना है। इसके पहले गांव स्तर में किसान मित्र नियुक्त किए गए थे। लेकिन अब इनकी स्थान में किसान बंधु को रखा जा रहा है।

प्रतिमाह 1100 का मानदेय
प्रत्येक दो गांवों के बीच नियुक्त होने पर किसान बंधु को प्रतिमाह 11 सौ रुपए का मानदेय कृषि विभाग द्वारा दिया जाना है। यही कारण है कि अब इसमेें नौकरी पाने के लिए बड़ी संख्या में युवाओं ने आवेदन किया गया है। जिसके चलते आवेदनों की संख्या अधिक हो गई है।