
mp board 10th result 2019 hundred percent result
रीवा. शासकीय मॉडल हाई स्कूल गंगेव के सभी बच्चे परीक्षा में उत्तीर्ण हो गए हैं। इस स्कूल का 10वीं का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। गंगेव की तरह ही संभाग के आठ विद्यालय ऐसे हैं जिनका रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा है। सभी विद्यालय ग्रामीण क्षेत्रों के हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि जब ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति विद्यालय तमाम दिक्कतों के बावजूद शत-प्रतिशत रिजल्ट दे सकते हैं तो शहर के आस - पास स्थिति विद्यालयों की स्थिति ठीक क्यों नहीं हैं। स्कूल प्रबंधन एवं शिक्षक छात्र - छात्राओं के साथ मिलकर शैक्षणिक व्यवस्था में ध्यान दें तो निश्चित रूप से रिजल्ट में सुधार किया जा सकता है।
हैरत की बात यह है कि शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले आठ स्कूलों में महज तीन ही मॉडल स्कूल हैं।
63 में 49 प्रथम श्रेणी में
शासकीय मॉडल हाई स्कूल गंगेव रीवा का अच्छा रिजल्ट रहा। अन्य स्कूलों को भी इससे सीख लेने की जरूरत है। यहां के 63 बच्चों में 49 बच्चे प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। महज 14 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी में एक भी बच्चा नहीं हैं। न कोई बच्चे अनुत्तीर्ण हुआ है और न कोई पूरक।
27 में 14 प्रथम श्रेणी में
शासकीय मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल सितलहा रीवा का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। यहां के 27 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए थे जिसमें से 14 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। 13 बच्चे द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। तृतीय श्रेणी में कोई भी छात्र नहीं है। न तो कोई छात्र पूरक आया है और नहीं कोई अनुत्तीर्ण हुआ है।
66 में 60 बच्चे प्रथम श्रेणी में
शासकीय मॉडल हाई स्कूल बैढऩ सिंगरौली का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। शिक्षकों की मेहनत का परिणाम रहा कि यहां 66 में 60 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। छह छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। तृतीय श्रेणी में कोई छात्र नहीं रहा। इस स्कूल का न तो कोई छात्र पूरक हुआ है और नहीं अनुत्तीर्ण।
पांच स्कूलों के साथ सीधी सबसे आगे
शत-प्रतिशत रिजल्ट लाने वाली स्कूलों में सीधी जिले की संख्या सबसे ज्यादा है। यहां हायर सेकंडरी में चार स्कूलों ने शत-प्रतिशत रिजल्ट लाया है। सिंगरौली में दो स्कूलों का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। एक हायर सेकंडरी एवं दूसरा हाई स्कूल। रीवा से भी दो स्कूलों का शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। एक हाई स्कूल एवं दूसरा हायर सेकंडरी। सतना की स्थित सबसे ज्यादा खराब है। यहां की एक भी स्कूल शत प्रतिशत रिजल्ट नहीं दे पाए।
शत प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले हायर सेकंडरी स्कूल
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोपला सिंगरौली
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मझिगवां सीधी
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल चितवरिया सीधी
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल ममदर सीधी
शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल पोड़ी बस्तुआ सीधी
शासकीय मॉडल हाइ स्कूल सितलहा रीवा
शत प्रतिशत रिजल्ट लाने वाले हाई स्कूल
शासकीय मॉडल हाई स्कूल बैढऩ सिंगरौली
शासकीय मॉडल हाई स्कूल गंगेव रीवा
Published on:
23 May 2019 11:53 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
