
MP board student future in danger zone for admission in Rewa schools
रीवा। बोर्ड या फिर राज्य बदलकर माध्यमिक शिक्षा मंडल के संबद्ध विद्यालयों में प्रवेश लेने की इच्छा से टीसी कटवा चुके सैकड़ों छात्रों का भविष्य दांव पर लग गया है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड व माध्यमिक शिक्षा मंडल के बीच तालमेल का अभाव छात्रों के परेशानी का सबब बन गया है।
टीसी ने के लिए प्रवेश के लिए हो रहे परेशान
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के हाइस्कूल का सप्लीमेंट्री परीक्षा परिणाम पिछले सप्ताह जारी हुआ है। इस स्थिति में अब जाकर छात्र-छात्राओं को अंकसूची मिली है। छात्रों ने माध्यमिक शिक्षा मंडल के स्कूलों में कक्षा 11वीं में प्रवेश के बावत आनन-फानन में टीसी तो कटवा लिया है लेकिन काउंटर साइन नहीं होने के चलते उनका प्रवेश संभव नहीं हो सका है। अब प्राचार्य ग्राह्यता के बावत निर्धारित तिथि बीत जाने का हवाला देते हुए प्रवेश लेने से हाथ खड़ा कर रहे हैं। नतीजा भारी संख्या में छात्र-छात्राओं का भविष्य अधर में लटक गया है। गौरतलब है कि ग्राह्यता के बावत प्रवेशित छात्रों की सूची मंडल में १२ अगस्त तक जमा करना था।
तिथि बढ़ी लेकिन कुछ विद्यालयों के लिए
मंडल शिक्षा मंडल ने प्रवेशित छात्र-छात्राओं की सूची प्राप्त करने के लिए तिथि बढ़ाकर ३१ अगस्त कर दी है, लेकिन यह तिथि केवल उन विद्यालयों के लिए बढ़ाई गई है, जो मंडल से संबद्धता प्राप्त नहीं कर सके हैं। अभी तक संबद्धता प्राप्त नहीं कर पाने वाले विद्यालय २४ अगस्त तक संबद्धता शुल्क मंडल मुख्यालय में जमा कर ३१ अगस्त तक प्रवेशित छात्रों की सूची मंडल में जमा सकेंगे। पूर्व से संबद्ध विद्यालयों के लिए तिथि में बढ़ोत्तरी नहीं की गई है।
बिना ग्राह्यता नहीं हो सकेगा नामांकन
माध्यमिक शिक्षा मंडल के मुताबिक दूसरे बोर्ड व राज्य के प्रवेशित छात्रों को उत्तीर्ण की अंकसूची के साथ काउंटर साइन वाली टीसी जमा करना होता है। काउंटर साइन वाली टीसी के ही आधार पर छात्रों के लिए ग्राह्यता प्रदान की जाती है। उसके बाद छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है। गौरतलब है कि कक्षा 11 वीं में बिना नामांकन के छात्र हायर सेकंडरी के बोर्ड परीक्षा के लिए न ही ऑनलाइन आवेदन कर सकता है और न उसे बोर्ड परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाती है।
Published on:
20 Aug 2018 05:37 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
