1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

mp election 2018 : शिवसेना ने विंध्य के 12 विधानसभा सीटों पर की प्रत्याशियों की घोषणा

हिंदुत्व के मुद्दे पर भाजपा को चुनौती, सतना, सीधी, रीवा एवं सिंगरौली से किए गए नाम घोषित

2 min read
Google source verification

रीवा

image

Vedmani Dwivedi

Oct 30, 2018

mp election 2018 shiv sena announced candidates

mp election 2018 shiv sena announced candidates

रीवा. शिवसेना ने विधानसभा चुनाव को लेकर विंध्य की 12 विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। प्रदेश प्रमुख थाणेश्वर महावर एवं उप राज्य प्रमुख सुरेन्द्र नाथ दुबे ने मंगलवार को नामों की घोषणा की।

रीवा जिले की चार सीटों के लिए प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। जिसमें गुढ़, देवतालाब, सिरमौर एवं मऊगंज है। इसी प्रकार सतना जिले से रामपुर बघेलान, अमरपाटन एवं सतना सीट पर प्रत्याशियों के नाम घोषित किए गए हैं।

सीधी जिले से फिलहाल एक सीट पर ही नाम तय हो पाया है। सीधी विधानसभा सीट से नाम की घोषणा की गई है। सिंगरौली के तीनों विधानसभा सीटों सिंगरौली, देवसर एवं चितरंगी में नाम तय हो गए हैं।

इस प्रकार कुल मिलाकर 12 सीटों पर प्रत्याशी तय कर दिए गए हैं। शिवसेना के मैदान में आने से भारतीय जनता पार्टी के लिए मुश्किल खड़ी हो जाएगी। शिवसेना राममंदिर सहित हिन्दुत्व के अन्य मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरना चाहेगी।

प्रदेश प्रमुख थाणेश्वर महावर ने कहा कि शिवसेना को चाहने वाले लोग मध्य प्रदेश में बहुत ज्यादा है अभी तक हिन्दुत्व को लेकर शिवसेना भाजपा का समर्थन करती रही। अब यह स्पष्ट हो गया है कि भाजपा हिन्दुत्व के नाम पर पर वोट लेने का काम रही है।

जिसकी वजह से शिवसेना ने प्रदेश के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा एवं शिवसेना साथ मिलकर 230 सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं। हिन्दू महासभा को 25 सीट दी गई है।

इस दौरान शिवसेना के जिला प्रमुख श्रीकृष्ण गुप्ता, नगर प्रमुख रोहित पाटिल एवं मीडिया प्रभारी कवि मिश्रा भी मौजूद रहे।

इन सीटों पर नाम तय
सतना राकेश गर्ग, अमरपाटन सतेन्द्र चतुर्वेदी, रामपुर बघेलान राजेश पाण्डेय, गुढ़ संजय चौरसिया, देवतालाब रामेश्वर गुप्ता, मऊगंज मुकेश मिश्रा, सिरमौर पंचराज ङ्क्षसह, सीधी अनिल गुप्ता, चितरंगी घनशाह बैगा, देवसर भुवाल साकेत, सिंगरौली विश्वभरन द्विवेदी, मैहर राजेश गौतम के नाम की घोषणा कर दी गई है।