
मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर
रीवा. MP के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम सिंह तोमर ने कांग्रेस पर बड़ा सियासी हमला बोला है। रीवा प्रवास पर आए तोमर ने मीडिया के सवालो के जवाब में कहा कि कांग्रेस में पद व टिकट के लिए मारामारी चल रही है। प्रदेश अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष खुद संघर्षरत हैं। वहां केवल पद व टिकट की लड़ाई चल रही है। पार्टीजन आपस में झगड़ रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री ने बिजली संकट से जूझ रही विंध्य की जनता को आश्वस्त किया, कहा कि कहा कि अटल ज्योति योजना के मार्फत लोगों को 24 घंटे बिजली दी जा रही है। मंत्री ने कहा कि प्रदेश का कोई इलाका हो जनता के लिए बिजली की कमी नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों को भी सरकार 10 घंटे बिजली दे रही है। मंत्री ने कहां कि बिजली आपूर्ति में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी।
बता दें कि विंध्य की जनता बिजली संकट को लेकर लगातार आंदोलन कर रही है। यहां तक कि मैहर के बीजेपी विधायक तक इस मसले पर लगातार सरकार को घेरते रहे हैं। बिजली कंपनी के मुख्यालय तक पहुंचे और विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं। वो बार-बार बिजली का मुद्दा उठा रहे हैं। किसानों के संकट पर बयान दे रहे हैं।
Published on:
21 Aug 2021 11:32 am
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
