
mp higher education, excellence trs college rewa
रीवा। कालेजों में प्रवेश के लिए एक ओर चाहे भले ही मारामारी मची रही लेकिन विंध्य के सबसे बड़े ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में सीटें खाली रह गई हैं। महाविद्यालय में 44 कक्षाएं संचालित की जाती हैं, जिसमें से एक भी ऐसी नहीं जहां सभी निर्धारित सीटों पर प्रवेश हो सका हो।
कालेज में कम संख्या में प्रवेश को लेकर कई अलग-अलग कारण माने जा रहे हैं। जिसमें पहला कारण तो यह है कि उत्कृष्ठ महाविद्यालय होने की वजह से यहां पर 60 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले छात्रों को ही प्रवेश दिया गया है। इसके लिए छात्रों की ओर से आंदोलन भी किया गया लेकिन प्रवेश के लिए निर्धारित पात्रता में कोई बदलाव नहीं किया गया। इसी वजह से बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। एक ओर इस महाविद्यालय में छात्र नहीं आए तो दूसरी ओर अन्य स्थानों पर तालाबंदी और धक्कामुक्की की घटनाएं होती रहीं।
ठाकुर रणमत सिंह महाविद्यालय में छात्रों के बीच मारपीट और हंगामे की बढ़ती घटनाएं भी दूसरी प्रमुख वजह है, जिसके चलते यहां पर लोग अपने ब'चों का कम संख्या में ही प्रवेश कराना चाहते हैं। इसी के चलते दूसरे कालेजों में अधिक भीड़ पहुंच गई थी। टीआरएस कालेज में इस वर्ष स्नातक में 2870 और स्नातकोत्तर में 1487 को प्रवेश दिया गया।
- कला संकाय की सीटें पहले भी नहीं भरी
महाविद्यालय में कई ऐसे समूह की कक्षाएं संचालित हैं जहां पर निर्धारित सीटों की संख्या पहले से ही इतना अधिक बढ़ा दी गई थी कि उनमें कभी संख्या के अनुसार छात्र प्रवेश के लिए नहीं आए। बीए आनर्स उर्दू में 151 सीटों में 2, दर्शन में 4, संस्कृत में छह , गणित में 13, संगीत में 9, हिन्दी में 18, अंग्रेजी में 29, अर्थशास्त्र में 92, भूगोल में 92, इतिहास में 69, समाजशास्त्र में 28 सीटें केवल भरी हैं, जबकि अन्य खाली रह गई हैं। कई समूह तो ऐसे हैं जहां पर पांच से दस प्रतिशत तक ही सीटें भर पाई हैं। बताया जा रहा है कि दस प्रतिशत सीटें इस बार शासन की ओर से बढ़ाई गई थी, जिससे प्रवेश का प्रतिशत और कम रह गया।
- इन समूहों में भी खाली रह गई सीटें
कई ऐसे समूह हैं जहां पर बड़ी संख्या में सीटें खाली रह गई हैं। उसमें प्रमुख रूप से बीकाम आनर्स में 425, बीएससी आनर्स वनस्पति शास्त्र में 40, बीएससी रसायन आनर्स 267, भौतिकी आनर्स में 394, जंतु विज्ञान आनर्स में 111, बीकाम सीए में 203, बीसीए में 315, बीबीए में 79 सहित अन्य सभी में इसी तरह से सीटें खाली रह गई हैं। पीजी में भी यही हाल रहा है। एमए अंग्रेजी में 27, भूगोल में 25, इतिहास में 41, संगीत में 65, दर्शनशास्त्र में 75, राजनीति विज्ञान में 28, एमकाम में 116, एमएससी कम्प्यूटर में 74 सीटें खाली रह गई हैं। वहीं दो ऐसी कक्षाएं हैं जहां पर एक भी प्रवेश नहीं हुआ है।
-
महाविद्यालय में इतनी अधिक संख्या में सीटें हैं कि सभी नहीं भर पाती। खासतौर पर कला संकाय के कई ऐसे समूह हैं जिनमें कम संख्या में छात्र आते हैं। पहले भी ऐसी ही स्थिति रहती थी। साइंस और कामर्स में संख्या के मुताबिक प्रवेश दिए जा रहे हैं। इस साल आखिर में शासन ने सीटें बढ़ाई, इस वजह से कुछ सीटें खाली रह गई हैं।
प्रो. रामलला शुक्ला, प्राचार्य टीआरएस कालेज रीवा
Published on:
27 Sept 2019 08:49 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
