
MP News: मध्यप्रदेश में भीषण गर्मी ने तेवर दिखाने शुरु कर दिए हैं। जिसके चलते स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। विंध्य में तेज गर्मी का असर देखने को मिल रहा है। ऐसे में रीवा के सभी स्कूलों का समय बदल दिया गया है। सभी शासकीय, अशासकीय, केन्द्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय, आईसीएसई और सीबीएसई पैटर्न के स्कूलों में कक्षाएं सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक चलेंगी।
दरअसल, अप्रैल महीने के पहले ही हफ्ते में रीवा में 40 डिग्री सेल्सियस तापमान पहुंच गया है। जिसका प्रभाव देखते हुए कलेक्टर प्रतिभा पाल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है। सभी सरकारी, प्राइवेट, सेंट्रल स्कूल, आईसीएसई, और सीबीएसई स्कूलों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे कक्षाएं लगेंगी। यह आदेश नर्सरी से लेकर 12वीं तक की कक्षाओं के लिए लागू होगा।
आदेश में स्पष्ट किया गया है कि तय समय के बाद कोई भी स्कूल कक्षाएं नहीं संचालित करेगा। हालांकि, उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी और जिला समन्वयक शिक्षा मिशन को इस आदेश का पालन कराने के निर्देश दिए हैं।
Updated on:
10 Apr 2025 04:58 pm
Published on:
10 Apr 2025 02:22 pm
बड़ी खबरें
View Allरीवा
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
